Advertisement
राजनीति छोड़ वकील बन जाएं सुशील मोदी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी राजनीति छोड़ कर वकील क्यों नहीं बन जाते हैं. जिस तरह से शहाबुद्दीन के केस में वे बिहार सरकार के वकीलों की काबिलियत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. इसके बाद एक ही विकल्प है कि सुशील […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी राजनीति छोड़ कर वकील क्यों नहीं बन जाते हैं. जिस तरह से शहाबुद्दीन के केस में वे बिहार सरकार के वकीलों की काबिलियत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. इसके बाद एक ही विकल्प है कि सुशील मोदी खुद वकील बन जाएं और खुद बहस करें और फैसला भी अपने ही पक्ष में सुना दें. सुशील मोदी को बिहार सरकार के न तो अधिकारी पसंद आते हैं, न वकील पसंद आते आते हैं और न ही यहां के लोग पसंद आते हैं. सुशील मोदी भले बिहार की रोटी खाते हों, लेकिन गुण वो हमेशा गुजरात की गाते हैं. शहाबुद्दीन का केस सुप्रीम कोर्ट में है और उसका फैसला आना अभी बाकी है, लेकिन सुशील मोदी को लग रहा है कि अभी फैसला कर देंगे.
ये सुशील मोदी की नहीं, बल्कि ये पूरे भाजपा की बेचैनी है, जिनके पास मुद्दों की कमी हो गयी है और वो एक ही मामले को तिल का ताड़ बनाये हुए हैं, जबकि कानून अपने स्तर पर काम कर रहा है. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को किसने हक दे दिया कि वो सार्वजनिक तरीके से किसी को कमजोर कहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में बिहार की तरफ से कई विद्वान वकील है, जिनके सामने सुशील मोदी बौने साबित हो जायेंगे.
वे अधूरे ज्ञान से सबको दिग्भ्रमित करके रखते हैं. सुशील मोदी जिस तरह से बिहार सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं. उसी वकील ने कोर्ट में कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement