पटना सिटी : मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि से अभिभूत ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में धन्यवाद मिस्सा बलिदान पूजा की.
महाधर्म प्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, चर्च के पल्ली पुरोहित फादर संतोष डिसूजा, सहायक फादर केबिन व फादर सुनील ने मिस्सा बलिदान पूजा की. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जीवन पर्यंत इनसानियत व मानवता की सेवा में समर्पित रही संत मदर टेरेसा को लोगों ने संत की उपाधि दी है, वे तो पहले से ही दया, त्याग व प्रभु के प्रति समर्पित होकर संत बन चुकी थीं. महाधर्माध्यक्ष ने संत मदर टेरेसा के जीवन दर्शन को प्रासंगिक बताते हुए उनके यहां बिताये गये समय को याद किया