14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरा हुआ बच्चा छोड़ दिया तीन दिनों तक पेट के अंदर, महिला की मौत, हंगामा

पटना : पीएमसीएच के प्रसुति विभाग में मृत बच्चे को तीन दिनों तक मां के पेट में ही छोड़ दिया. इसके कारण महिला सितारा खातून (21) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और उसका साथ सब्जीबाग के लोगों व अन्य मरीज के परिजनों ने भी दिया. इसके कारण सैकड़ों लोग […]

पटना : पीएमसीएच के प्रसुति विभाग में मृत बच्चे को तीन दिनों तक मां के पेट में ही छोड़ दिया. इसके कारण महिला सितारा खातून (21) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और उसका साथ सब्जीबाग के लोगों व अन्य मरीज के परिजनों ने भी दिया.
इसके कारण सैकड़ों लोग की भीड़ जमा हो गयी और इस दौरान अस्पताल के कर्मी के साथ हल्की मारपीट भी हुई. हंगामा कर रहे लोगों के भय से चिकित्सक, नर्स व अन्य कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग निकले. गुस्साये परिजनों ने तोड़-फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष उत्तिम सिंह बज्रवाहन के साथ पीएमसीएच पहुंचे. काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ. मरीज सितारा खातून मूल रूप से सीवान के मैरवा के कालूआ दरगाह की रहने वाली है. उसका पति मो सैफ अली चालक है. इधर सैफ अली ने इस संबंध में पीरबहोर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है. मौके पर मौजूद पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है. इधर बहू की मौत होने के बाद उसके ससुर मुन्ना अहमद की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
सितारा खातून के देवर व सब्जीबाग निवासी मो सैफ हैदर ने बताया कि सीवान अस्पताल में ही पेट के अंदर बच्चे की मौत हो गयी थी. इसके बाद वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. वे लोग 13 सितंबर की शाम छह बजे पीएमसीएच के प्रसुति विभाग में एडमिट हुए थे. उस समय से लेकर अब तक हमेशा डॉक्टरों से अाग्रह किया गया कि बच्चे को ऑपरेशन कर निकाल लिया जाये, इससे प्रसुता की जान बच जायेगी. लेकिन डॉक्टरों ने नॉमर्ल डिलीवरी का आश्वासन दिया और 16 सितंबर तक टालते रहे. शरीर में जहर फैल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद जब आइसीयू में परिजनों ने अपने मरीज को देखने का प्रयास किया तो उन लोगों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया. सैफ ने बताया कि वह डाॅ गीता सिन्हा के वार्ड में एडमिट थी.
मरीज के परिजन और अस्पतालकर्मी भिड़े
पटना. पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर मेट्रो ट्रॉमा हॉस्पिटल में मरीज के परिजन व अस्पताल कर्मी आपस में
भिड़ गये और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ही पक्षों के महिला समेत चार-पांच लोगों को चोटें आयी हैं. अस्पताल पूरी तरह रणक्षेत्र में बदल गया है. इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों के बीच एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा था. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है.
बताया जाता है कि हनुमाननगर में स्थित मेट्रो ट्रॉमा हॉस्पिटल में नालंदा की मरीज तारा देवी को इलाज के लिए भरती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मरीज के परिजनों का आरोप है कि उनसे इलाज के दौरान एक लाख रुपये लिये गये, लेकिन और पैसों की मांग की जा रही थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें