Advertisement
बाइकर्स गैंग के 150 सदस्यों की सूची तैयार, अड्डों पर नजर
कसा शिकंजा. चाय दुकान से रेस्टोरेंट तक हो रहा निरीक्षण शहर में बाइकर्स गैंगों से परेशान पुलिस ने उनसे निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं चाय दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक में निरीक्षण चल रहा है. पटना : बाइकर्स गैंग के उत्पातों से पूरा शहर परेशान है. इसे लेकर पुलिस ने इन गैंगों […]
कसा शिकंजा. चाय दुकान से रेस्टोरेंट तक हो रहा निरीक्षण
शहर में बाइकर्स गैंगों से परेशान पुलिस ने उनसे निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं चाय दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक में निरीक्षण चल रहा है.
पटना : बाइकर्स गैंग के उत्पातों से पूरा शहर परेशान है. इसे लेकर पुलिस ने इन गैंगों के सदस्यों पर कार्रवाई शुरू कर दी. इसके तहत उसने 150 सदस्यों की सूची तैयार की है. लिस्ट के अनुसार किंग्स ऑफ पटना फिलहाल नंबर वन पर है, जिसमें एक हजार से अधिक सदस्य हैं.
सभी गैंगों के अड्डों पर पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी. खास बात कि चाय दुकान से लेकर रेस्टोरेंट तक में औचक निरीक्षण किया जा रहा है. पुलिस ने कुछ सार्वजनिक स्थलों माैर्यालोक कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड चौराहा, पी एंड एम मॉल, राजाबाजार, सब्जीबाग, कंकड़बाग स्थित मलाही पकड़ी, पटेल नगर आदि जगहों को चिह्नित किया है, जहां बाइकर्स गैंग प्रतिदिन अपनी बाइक के साथ जुटते हैं और फिर इनका उत्पात शुरू होता है. इन जगहों पर सादे ड्रेस में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि उनके एकत्र होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की जा सके. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बाइकर्स गैंग के सदस्यों की सूची बना ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
लूटपाट, जमीन पर कब्जा और छेड़खानी है धंधा
शहर में मोबाइल या चेन स्नेचिंग, जमीन पर कब्जा व छेड़खानी बाइकर्स गैंग का धंधा है. इन धंधों से ये पैसा कमाते हैं और अपनी ऐयाशी पर खर्च करते हैं. इस गैंग में सभ्रांत परिवार के भी बच्चे शामिल हैं, जो इनकी चमक-दमक देख कर शामिल हो जाते हैं. अगर कहीं जमीन पर कब्जा करना है, तो भूमि माफिया अब इन गैंगों को हायर करने लगे हैं. जमीन के अनुसार कीमत तय होती है और फिर तय समय के अनुसार 50 से 100 की संख्या में बाइकर्स जमीन पर कब्जा करने में मदद करते हैं. राजीव नगर का भूमि माफिया नीरज सिंह इन बाइकर्स गैंगों की मदद से ही जमीन पर कब्जा करता था. वहीं आपसी वर्चस्व को लेकर ये गिरोह आपस में भिड़ते भी रहते हैं. मारपीट के साथ फायरिंग भी होती है.
कौन-कौन से बाइकर्स गैंग हैं शहर में सक्रिय
पुलिस की लिस्ट के अनुसार शहर में माइंस, किंग्स ऑफ पटना, बादशाह, रॉकर्स रिटर्न, हरक्यूलिस, बॉर्नविटा, राइडर्स, पेट्रोल, सुल्तान व स्ट्राइकर गैंग सक्रिय हैं. इनमें से किंग्स ऑफ पटना फिलहाल नंबर वन पर चल रहा है. बताया जाता है कि इसमें अन्य गैंगों के सदस्य भी शामिल हो गये हैं, जिसके कारण इन लोगों की संख्या फिलहाल एक हजार से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार हर गिरोह पर बारीक नजर रखी जा रही है. हर हाल में शहर से सफाया किया जायेगा.
पटना. पटना पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, जिसके निशाने पर लड़कियों की स्कूटी रहती थी. पुलिस ने इस गिरोह के पांच नाबालिग सदस्यों को पकड़ा है और उनके पास से छह वाहन बरामद किये गये हैं. बरामद गाड़ियों में चार स्कूटी शामिल हैं. पकड़े गये चोर रूपसपुर व दीघा इलाके के रहने वाले हैं. पकड़े गये बाइक चोर संभ्रात घरों से संबंधित हैं. मात्र खर्च निकालने के लिए ये लोग गिरोह में शामिल हो गये. गिरोह का मास्टरमाइंड कोई और है.
एक स्कूटी के दिये जाते थे तीन हजार : चोरों ने पुलिस को बताया कि मास्टरमाइंड चोरी की बाइकों को बतायी गयी जगह पर लाने को कहता और इसके एवज में दो से तीन हजार रुपये देता था. इसके बाद वह खुद ही बाइक को ठिकाने लगा देता. पुलिस को उसके नाम व पता की जानकारी हो चुकी है. मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं मिला.
सिपाही की बेटी ने पहचानी अपनी स्कूटी : दो चोर सिपाही की बेटी की गायब हुई स्कूटी को इस्तेमाल कर रहे थे. बेटी ने अपनी स्कूटी को देख लिया और फिर पुलिस को सूचित कर दिया. दोनों चोरों को आयकर गोलंबर पर पुलिस ने पकड़ा. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों बाइक चोरों की निशानदेही पर तीन अन्य को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement