पटना : राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान से आज युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने भितिहरवा से लेकर चंपारण तक की पदयात्रा शुरू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इसमौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी और संघमुक्त भारत के लिए जदयू की युवा इकाई ने पदयात्रा शुरू की है जो जन-जन तक इस अभियान को पहुंचाएंगे. युवा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुएसीएमनीतीश ने कहा कि नशा और संघ मुक्त भारत बनाना देश का सबसे अहम मुद्दा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह 10.30 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से युवा जदयू कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में खुशहाली आयी है और हम चाहते हैं कि लोग इसके फायदे समझें और जहां भी जाएं बिहार का यह संदेश दें. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर हीबिहारमें शराबबंदी को लागूकियागया है. बापू की इच्छा थी कि शराबबंदी लागू हो और इसको लेकर नया कानून बापू के जन्मदिनदो अक्टूबर से होगा लागू.
मालूम हो कि यह यात्रा 26 सितंबर को भितिहरवा में पूरी होगी. अगले दिन गोनहवा प्रखंड कार्यालय के मैदान में जनसभा होगी, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. युवा जदयू ने नशामुक्त समाज और संघमुक्त भारत बनाने के लिए पदयात्रा शुरू की है.