Advertisement
बिहार : पटना में मार्बल व्यवसायी को गोलियों से भूना, मौत
वारदात. बेऊर के निकट अपराधियों ने दिया अंजाम घटना स्थल से दस खोखे बरामद, खून से सनी चप्पलें और सब्जियां बिखरी मिलीं फुलवारीशरीफ : बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के नजदीक मिथिला कॉलोनी निवासी मार्बल व्यापारी रामचंद्र झा (35 वर्ष) को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. रामचंद्र के […]
वारदात. बेऊर के निकट अपराधियों ने दिया अंजाम
घटना स्थल से दस खोखे बरामद, खून से सनी चप्पलें और सब्जियां बिखरी मिलीं
फुलवारीशरीफ : बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के नजदीक मिथिला कॉलोनी निवासी मार्बल व्यापारी रामचंद्र झा (35 वर्ष) को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. रामचंद्र के सीने में उस वक्त दनादन पांच गोलियां उतार दी गयी, जब वह सब्जी लेकर रात नौ बजे वे अपने घर लौट रहे थे.
गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपासके घरों के लोगों ने दरवाजे व खिड़कियां बंद कर ली. घर के नजदीक ही गोलियों से छलनी पड़े मार्बल व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें पहले गर्दनीबाग, फिर पीएमसीएच ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे बिजनेस विवाद बताया जा रहा है. घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी राकेश कुमार ने मिथिला कॉलोनी के कई घरों के दरवाजे खटखटाये. लेकिन, किसी का दरवाजा नहीं खुला. इससे पुलिस हाथ मलते रह गयी. बहरहाल पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से दस खोखे व दो लोगों की चप्पलें बरामद की हैं.
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के पीछे मार्बल व्यापारी रामचंद्र झा और उनके पूर्व पार्टनर बिट्टू से रुपये के लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है. व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बिट्टू ने ही उनके पति की गोली मार कर हत्या की है. एएसपी ने बताया कि बिट्टू हाल ही में जेल से छूट कर आया था. रामचंद्र झा और बिट्टू ने मिल कर मार्बल का व्यापार बाइपास में शुरू किया था. व्यापार में विवाद होने के बाद रामचंद्र ने हसनपुरा मोड़ के पास अपनी अलग दुकान खोल ली. पैसे के विवाद में पहले से एक मामले में बिट्टू जेल जा चुका है. हालांकि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.
मृतक की पत्नी ने ही दी पुलिस को सूचना
पुलिस को घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने ही दी. दरअसल घटना के वक्त सभी ने अपने-अपने दरवाजे बंद कर लिये थे. इसी बीच किसी ने पत्नी को सूचना दी कि रामचंद्र को गोली मार दी है. इस पर पुलिस उसे पीएमसीएच ले गयी, लेकिन वह नहीं बच सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement