Advertisement
मौलवी का रिजल्ट जारी शैफूज रहमान रहे टॉपर
78.51 फीसदी विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा, कुल 46460 परीक्षा में हुए थे शामिल पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को मौलवी (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में 78.51 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराए. मुजफ्फरपुर के शैफूज रहमान 74.75 फीसदी अंक आकर टॉपर रहें. वहीं, कटिहार के शैफीज […]
78.51 फीसदी विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा, कुल 46460 परीक्षा में हुए थे शामिल
पटना : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को मौलवी (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में 78.51 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराए. मुजफ्फरपुर के शैफूज रहमान 74.75 फीसदी अंक आकर टॉपर रहें. वहीं, कटिहार के शैफीज रजा 74.42 और मधुबनी के मकबूल आलम 74.33 फीसदी अंक के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
परीक्षा परिणाम बोर्ड के चैयरमैन शमशाद हुसैन और सेकेट्री खुर्शीद आलम ने अपराह्न चार बजे जारी किया. चैयरमैन के मुताबिक इस साल कुल 46460 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 6505 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए. यह कुल परीक्षार्थी का 14 फीसदी है. सेकेंड डिवीजन कुल 29275 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है. वहीं, थर्ड डिवीजन से पास करने वालों की संख्या 720 है. कुल 7900 उम्मीदवार परीक्षा में फेल हुए हैं. 2049 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग में है़
एक नजर
-14 फीसदी विद्यार्थियों को मिले फर्स्ट डिवीजन – 63 फीसदी विद्यार्थी को मिले सेकेंड डिवीजन -2 फीसदी विद्यार्थी हुए थर्ड डिवीजन से पास
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bsmeb.org/ पर विजिट करें. इसके बाद मौलवी रिजल्ट 2016 ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना रोल कोड और रोल नंबर डाले. यह डालते ही आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement