14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड फौजी की होटल में संदिग्ध मौत

परिचित के साथ चाय पी, डेढ़ घंटे के बाद सीने में दर्द उठा, नहीं बचे पटना : फौज से रिटायर्ड होने के बाद मोबाइल टावर लगाने वाली प्राइवेट कंपनी में नौकरी करनेवाले मनोज कुमार सिंह (55) का शव फ्रेजर रोड स्थित होटल पार्कर के रूम नंबर चार में मिला है. वे गुरुवार की दोपहर 12.30 […]

परिचित के साथ चाय पी, डेढ़ घंटे के बाद सीने में दर्द उठा, नहीं बचे
पटना : फौज से रिटायर्ड होने के बाद मोबाइल टावर लगाने वाली प्राइवेट कंपनी में नौकरी करनेवाले मनोज कुमार सिंह (55) का शव फ्रेजर रोड स्थित होटल पार्कर के रूम नंबर चार में मिला है.
वे गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे रूम में ठहरे थे. 15 मिनट बाद उन्होंने अपने मोबाइल फोन से अपने किसी परिचित को फोन किया. कुछ ही देर में एक 35 साल का युवक उनसे मिलने होटल पहुंचा. युवक सीधे उनके रूम में चला गया. होटल मैनेजर ने एक चेयर कमरे में भेजवायी. मनोज ने मैनेजर से कह कर दो कप चाय मंगायी. दोनों ने चाय पी और एक बजे तक बात की. इसके बाद युवक चला गया. करीब डेढ़ घंटे बाद होटल का कर्मचारी को बुला कर मनोज ने शिकायत की कि सीने में दर्द हो रहा है. जब तक होटल वाले कुछ उपाय करते, तब तक उनकी मौत हो गयी. होटल मैनेजर ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. मनोज बेगूसराय का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पटना पहुंच गये थे.
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस होटल पहुंची और कमरे को सील कर दिया. पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम भी आ गयी. टीम ने रूम खोल कर जांच का नमूना लिया.
कमरे में एक छोटा बैग और एक बड़ा बैग पुलिस को छानबीन में मिले. मनोज बनियान और ब्लू रंग का लोवर पहन कर बेड पर मृत पड़ा था. पुलिस के अनुसार जांच में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. परिजनों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है. इस पर यूडी केस दर्ज किया गया है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है.
बेगूसराय के मियांचक का था मृतक
साथ में चाय पीने वाले युवक से भी पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने मृतक के एंड्राॅयड फोन को कब्जे में लिया. होटल में ठहरने के बाद जितने लोगों से बात हुई है, उन सबको थाने बुलाया गया है. खास तौर पर उस युवक को होटल पहुंच कर साथ में चाय पीया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक मौत बीमारी से लग रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर छानबीन की जा रही है.
आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान, मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया, साथ ही मैनेजर से पूछताछ की. मैनेजर ने बताया कि मनोज पहले भी यहां ठहर चुके थे. वे जब सीढ़ी पर चढ़ते थे, तो उनका दम घुटता था. पुलिस ने रजिस्टर चेक किया. मृतक की जेब से आधार कार्ड व अन्य परिचय पत्र मिले. पुलिस ने मोबाइल नंबर पर फोन कर घरवालों को जानकारी दी.
परिजनों ने कहा, थी बीपी की बीमारी
पुलिस के अनुसार मृत मनोज कुमार सिंह बेगूसराय जिले के मियांचक, वार्ड नंबर-34 स्थित भारतीय निवास में रहते थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके घरवाले देर शाम पटना पहुंच गये. परिजनों ने बताया कि मनोज को बीपी की बीमारी थी. कभी-कभी दिक्कत होती थी. पुलिस उनके परिवार से पूछताछ की, लेकिन किसी प्रकार का आरोप सामने नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें