11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर ने बच्चे को कुचला, मौत

हंगामा . शव के साथ सड़क पर उतरे लोगों ने की आगजनी बुधवार की शाम कोठिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दानापुर/फुलवारीशरीफ : शाहपुर थाना के कोठिया गांव के पास बुधवार को बेलगाम टैंकर ने सड़क किनारे जा […]

हंगामा . शव के साथ सड़क पर उतरे लोगों ने की आगजनी
बुधवार की शाम कोठिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दानापुर/फुलवारीशरीफ : शाहपुर थाना के कोठिया गांव के पास बुधवार को बेलगाम टैंकर ने सड़क किनारे जा रहे दस वर्षीय बालक को कुचल दिया , जिससे मौके पर ही बालक की मौत हो गयी. बच्चे की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने शिवाला-खगौल मुख्य मार्ग को शाम साढ़े छह बजे शव के साथ जाम कर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे.
मृतक की शिनाख्त सूर्यदेव दास के पुत्र बिट्टू के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. करीब दो घंटे बाद काफी समझाने और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा . दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा और चालक को गिरफ्तार कर लिया . हंगामा और सड़क जाम के चलते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जानकारी के मुताबिक शिवाला से खगौल की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कोठिया गांव के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे कोठिया निवासी सूर्यदेव दास के दस साल के पुत्र को कुचल दिया मौके पर ही बिट्टू की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क को शव के साथ जाम कर आगजनी करने लगे.
परिजन शव के साथ घटनास्थल पर विलाप करने लगे. बच्चे की मां और पिता की हालत शव को देखते ही पागलों-सी हो गयी. जाम की सूचना मिलते ही पहुंची शाहपुर थाने की पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने और स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की. हालत को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. काफी समझाने के बाद मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने पर लोग रात साढ़े आठ बजे सड़क जाम हटाने को तैयार हुए .
शाहपुर थानेदार ने बताया की मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जा रहा है .शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना को अंजाम देनेवाले टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें