11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा-दामोदर ट्रेन मतलब मयखाना एक्सप्रेस

पटना :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में लोग पड़ोसी राज्य खासकर झारखंड से जम कर शराब ला रहे हैं. जिस ढंग से गंगा-दोमादर एक्सप्रेस से शराब बरामद हो रही है, ऐसे में उस ट्रेन का नाम लोगों ने मयखाना एक्सप्रेस रख दिया है. रोजाना शराब के साथ एक-दो व्यक्ति गिरफ्तार भी हो रहे हैं. […]

पटना :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में लोग पड़ोसी राज्य खासकर झारखंड से जम कर शराब ला रहे हैं. जिस ढंग से गंगा-दोमादर एक्सप्रेस से शराब बरामद हो रही है, ऐसे में उस ट्रेन का नाम लोगों ने मयखाना एक्सप्रेस रख दिया है. रोजाना शराब के साथ एक-दो व्यक्ति गिरफ्तार भी हो रहे हैं.
वहीं लावारिस स्थिति में तो डेली शराब पकड़ी जा रही है. पिछले एक माह का आंकड़ा देखें तो पाते हैं कि झारखंड से आनेवाली ट्रेनों से जम कर शराब ढोयी जा रही है और सबसे अधिक गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से शराब आ रही है.
इन ट्रेनों में भी मिली शराब : पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आनेवाली गंगा-दामोदर, हटिया-पटना, कैपिटल, टाटा-दानापुर, धनबाद-पटना इंटरसिटी, भभुआ-पटना इंटरसिटी, टाटा सुपर फास्ट से आये दिन शराब पकड़ी जा रही है. सर्वाधिक धनबाद से शराब आ रही है. एक माह में दस दिन गंगा-दामोदर से शराब जब्त हुई है.
शराब कहीं रखता है, खुद कहीं बैठता है : पटना या राजेंद्र नगर टर्मिनल पर टाटा-दानापुर, कैपिटल और गंगा-दामोदर एक्स ट्रेन से लावारिस शराब भी बरामद की गयी है. इससे अज्ञात व्यक्ति पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि तस्कर शराब से भरे बैग को लावारिस रख देता है और खुद ट्रेन में दूसरी जगह बैठ जाता है. इस स्थिति में व्यक्ति पकड़ा नहीं जाता है. हालांकि ट्रेन में शराब नहीं पकड़ी गयी, तो तस्कर शराब लेकर जंकशन पर उतरता है, तो पकड़ा जाता है. ऐसे कई लोग पिछले दिनों पकड़े गये हैं.
बरामद शराब के आंकड़े
तिथि ट्रेन जब्त बोतलें
पटना जंकशन
01 अगस्त हाटिया-पटना 4
01 अगस्त गंगा-दामोदर 13
06 अगस्त गंगा-दामोदर 15
07 अगस्त गंगा-दामोदर 25
09 अगस्त गंगा-दामोदर 97
10 अगस्त गंगा-दामोदर 12
12 अगस्त भभुआ इंटरसिटी 18
18 अगस्त गंगा दामोदर 10
21 अगस्त गंगा-दामोदर 37
21 अगस्त हटिया-पटना 92
23 अगस्त गंगा-दामोदर 12
23 अगस्त प्लेटफॉर्म-दो 4
23 अगस्त हाटिया-पटना 6
25 अगस्त गंगा-दामोदर 15
25 अगस्त प्लेटफॉर्म-छह 18
राजेंद्र नगर टर्मिनल
02 अगस्त धनबाद-पटना 6
09 अगस्त टाटा सुपरफास्ट 16
12 अगस्त टाटा-दानापुर 15
17 अगस्त टाटा-दानापुर 10
18 अगस्त धनबाद-पटना 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें