11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में लटकी गार्डिनर अस्पताल में थायरॉयड की जांच, नहीं आयी मशीन

पटना : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में थायराॅयड जांच की सुविधा अधर में लटकती नजर आ रही है. क्योंकि, जांच के लिये आनेवाली एनालाइजर रीडर मशीन अभी अस्पताल में नहीं आ पायी है. इतना ही नहीं सुविधा कब शुरू होगी, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है. खास […]

पटना : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में थायराॅयड जांच की सुविधा अधर में लटकती नजर आ रही है. क्योंकि, जांच के लिये आनेवाली एनालाइजर रीडर मशीन अभी अस्पताल में नहीं आ पायी है.
इतना ही नहीं सुविधा कब शुरू होगी, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है. खास बात तो यह है कि अस्पताल प्रशासन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने इस सुविधा पर मुहर तो पिछले साल ही लगा दी थी. बावजूद आज तक इस दिशा में कुछ पहल नहीं हो पायी है.
मरीजों को नि:शुल्क थायराॅयड की जांच हो, इसके लिए एनालाइजर रीडर मशीन में आनेवाली खर्च का पूरा रकम स्वास्थ्य विभाग बीएमआइसीएल यानी कॉरपोरेशन विभाग को अदा कर चुकी है. बावजूद मशीन की खरीदारी कॉरपोरेशन की ओर से नहीं की गयी है. इस योजना को बने एक साल से अधिक हो गये, बावजूद आज तक मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इधर कॉरपोरेशन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में कौन सी मशीनें कितने क्षमता की जायेगी, इसका चयन हो चुका है. अगले दो माह में थायराॅयड मशीन वहां पहुंच जायेगी. वर्तमान समय में थायराॅयड की सुविधा नहीं होने से मरीजों को बाहर के पैथोलॉजी सेंटर जाना पड़ता है. अस्पताल कर्मचारियों की मानें, तो यहां रोजाना 30 से 35 मरीज ऐसे आते हैं, जिनको थायराॅयड जांच की जरूरत पड़ती है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से इससे सभी तरह के मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा हैं, जबकि बाहर के सेंटर पांच से सात सौ रुपये जांच के नाम पर लेते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
मरीजों की सुविधा को देखते हुए थायराॅयड जांच के लिए एनालाइजर रीडर मशीन लाने का प्रस्ताव बनाया गया है. अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रस्ताव को पास कर मशीन लाने के लिए बीएमआइसीएल को आर्डर दिया है. अगर वहां से मशीन आती है, तो मरीजों को जल्द-से-जल्द जांच की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.
डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, गार्डिनर रोड अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें