जीआरपी ने टेंपो बरामद कर थाने लाया. टेंपो से 364 विदेशी शराब की बोतलों के अलावा देसी शराब के 170 पाउच बरामद की. इस बाबत जीआरपी प्रभारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामद शराब की बोतलों पर झारखंड अंकित था. उन्होंने बताया कि बरामद टेंपो बिना नंबर प्लेट का है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
Advertisement
364 बोतल विदेशी शराब बरामद
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी (21 बी) के पास से शनिवार की शाम तारेगना जीआरपी ने एक एसी टेंपो से 23 कार्टन शराब बरामद की. शराब की बोरियां प्याज की बोरी के नीचे छुपा कर रखी हुई थीं. हालांकि, टेंपो का चालक जीआरपी को देख फरार होने में कामयाब रहा. इस संबंध […]
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी (21 बी) के पास से शनिवार की शाम तारेगना जीआरपी ने एक एसी टेंपो से 23 कार्टन शराब बरामद की. शराब की बोरियां प्याज की बोरी के नीचे छुपा कर रखी हुई थीं. हालांकि, टेंपो का चालक जीआरपी को देख फरार होने में कामयाब रहा. इस संबंध में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम टेंपों तारेगना रेलवे गुमटी (21बी) के पश्चिम से पूरब की ओर जा रहा था.
इसी दौरान टेंपो का एक्सल गुमटी पार करने के दौरान ट्रैक से टूट गया और टेंपो वहीं पर रुक गया, जिससे गुमटी पर जाम लग गया गया. इसी बीच तारेगना रेलवे स्टेशन पर 63253 अप ट्रेन आ गयी. गुमटी जाम होने के कारण 63253 अप ट्रेन नहीं खुल सकी. सहायक स्टेशन मास्टर ने गुमटी जाम होने की सूचना जीआरपी को दी. जाम छुडाने मौके पर पहुंची जीआरपी ने उक्त टेंपों पर प्याज की बोरियों के नीचे बोरियों में भरे 23 कार्टन को देखा. जीआरपी को देख टेंपोचालक मौके से खिसक लिया.
जीआरपी ने टेंपो बरामद कर थाने लाया. टेंपो से 364 विदेशी शराब की बोतलों के अलावा देसी शराब के 170 पाउच बरामद की. इस बाबत जीआरपी प्रभारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामद शराब की बोतलों पर झारखंड अंकित था. उन्होंने बताया कि बरामद टेंपो बिना नंबर प्लेट का है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement