Advertisement
एनएचएम के तहत 391 चिकित्सकों का इंटरव्यू शुरू
पटना : राज्य के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 391 विशेषज्ञ चिकित्सकों का वाक-इन-इंटरव्यू लिया जा रहा है. इन चिकित्सकों की नियुक्ति जिला अस्पताल, अनुमंडल व रेफरल अस्पतालों में की जायेगी. इस नियुक्ति में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. […]
पटना : राज्य के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 391 विशेषज्ञ चिकित्सकों का वाक-इन-इंटरव्यू लिया जा रहा है. इन चिकित्सकों की नियुक्ति जिला अस्पताल, अनुमंडल व रेफरल अस्पतालों में की जायेगी. इस नियुक्ति में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
नियुक्ति पूरी तरह से संविदा के आधार पर 11 माह के लिए की जा रही है. उसके बाद सेवा संतोषजनक होने, पदों की आवश्यकता रहने और राशि की उपलब्धता रहने पर संविदा की अवधि का विस्तार भी किया जा सकता है. जिन विशेषज्ञों के पदों के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा है उसमें शिशु रोग में 86, महिला एवं प्रसूति रोग के 75 पद, निश्चेतक के 75 पद, औषधि विशेषज्ञ के 36 पद, नेत्र विशेषज्ञ के 36 पद, स्कीन विशेषज्ञ का 36 पद, नाक-कान व गला के 36 विशेषज्ञ पद और मनोरोग के 11 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. राज्य में सामान्य चिकित्सा संवर्ग के कुल 11 हजार 373 पद स्वीकृत है. विशेषज्ञों के 3526 पद भी शामिल हैं. इसमें
पहले से 2400 चिकित्सक कार्यरत हैं जबकि हाल में बिहार लोकसेवा आयोग की अनुशंसा पर 1900 सामान्य संवर्ग के चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है.
सामान्य चिकित्सा संवर्ग के कुल 7847 पदों में से 4800 चिकित्सक कार्यरत हैं. इस तरह से सामान्य सेवा संवर्ग के इसके अलावा सरकार द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को दो हजार चिकित्सकों की अधियाचना भेजी गयी थी. इसमें 650 चिकित्सको की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के अधार पर की गयी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के स्वीकृत 3526 में से वर्तमान में 900 चिकित्सक कार्यरत हैं. नयी नियुक्ति के माध्यम से 391 विशेषज्ञों के आने से विशेषज्ञ चिकित्सा की सेवाओं में सुधार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement