Advertisement
संत माइकल हाइस्कूल में डीआइजी ने कहा- छात्राएं आगे आएं
पुलिस को भी चेताया हरकत देख सड़क पर खामोश रहनेवाले पुलिसकर्मी नपेंगे पटना : सड़क पर ड्यूटी अवर में छेड़खानी जैसी हरकत देख कर मुंह फेरने वाले पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं. डीआइजी शालिन ने दीघा संत माइकल हाइस्कूल में एक छात्रा की शिकायत पर कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है, तो […]
पुलिस को भी चेताया हरकत देख सड़क पर खामोश रहनेवाले पुलिसकर्मी नपेंगे
पटना : सड़क पर ड्यूटी अवर में छेड़खानी जैसी हरकत देख कर मुंह फेरने वाले पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं. डीआइजी शालिन ने दीघा संत माइकल हाइस्कूल में एक छात्रा की शिकायत पर कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है, तो उसका नेम प्लेट पढ़ लें. एसएमएस करें, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. स्कूली छात्रा हो या फिर घर से मार्केट जाने वाली महिलाएं, उनके साथ संवेदनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे.
दरअसल डीआइजी शालीन सोमवार को दीघा संत माइकल स्कूल में गये थे. वह छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े टिप्स दिये और अाह्वान किया कि वह छेड़खनी, अभद्रता जैसी घटनाओं को छुपाये नहीं, बल्कि प्रतिकार करें. स्कूल, कोचिंग और पढ़ाई छोड़ने से हल नहीं निकलेगा, बल्कि ओछी हकरत करने वालों का मनोबल बढ़ेगा. इसलिए आगे आएं और उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं. थाने पर केस नहीं लिया जा रहा है, ताे एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को एसएमएस करें.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग सावधानी से करें, सोच-समझकर दोस्त बनाएं. इस वार्ता के दौरान एक छात्रा ने शिकायत की कि अगर सड़क पर सब कुछ देख कर ड्यूटी में तैनात पुलिस वाला खामोश है, तो क्या किया जाये. इस सवाल पर डीआइजी ने कहा कि उसका नेम प्लेट पढ़ लीजिए, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने पिछले 20 दिनों में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की भी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement