पटना : कोतवाली थाने के सामने एक युवती द्वारा प्रेमी को सरेआम किस किया गया. रोकने पर उसकी अश्लील हरकतें और भी बढ़ गयीं. उसकी हरकत को देख कुछ युवकों ने कुछ कमेंट किया, तो उसने फिर अश्लील हरकत की.
इस पूरे वाक्या की किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया. वीडियो में यह दिख रहा है कि एक युवती अपने प्रेमी के साथ पुराने पटना संग्रहालय की ओर से कोतवाली थाना की गेट पर पहुंचती है. जहां वह प्रेमी को सरेआम किस करती है.
प्रेमी उसे रोकने का प्रयास कर उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करता है. इस बारे में कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें इसके बारे में इधर-उधर से ही जानकारी मिली है. इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.