Advertisement
नहर के पानी के कारण दो गांवों में फायरिंग
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुआरा और अलावलपुर गांवों के बीच नहर के पानी के विवाद में शुक्रवार को बीस राउंड गोलियां चलीं.जानकारी के अनुसार पुनपुन नदी के बढ़े हुए जल स्तर के कारण अहुआरा व अलावलपुर में सिंचाई के लिए निर्मित नहर में पानी के आ जाने से दोनों गांवों के किसानों में […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुआरा और अलावलपुर गांवों के बीच नहर के पानी के विवाद में शुक्रवार को बीस राउंड गोलियां चलीं.जानकारी के अनुसार पुनपुन नदी के बढ़े हुए जल स्तर के कारण अहुआरा व अलावलपुर में सिंचाई के लिए निर्मित नहर में पानी के आ जाने से दोनों गांवों के किसानों में खेतों में सिंचाई के लिए होड़ -सी लग गयी.
अहुआरा गांव के किसान जब नहर को खोलने अलावलपुर पहुंचे , तो अलावलपुर के किसानों ने मना कर दिया और बात बढ़ गयी और विवाद बढ़ते-बढ़ते गोलीबारी तक आ गयी़ दोनों गांवों के किसान फायरिंग करने लगे. गोलीबारी होते ही अफरा-तफरा मच गयी. फायरिंग में किसी के हताहत होने कोई सूचना नहीं है.
गोलीबारी की खबर सुन कर थानाध्यक्ष मीतेस कुमार मौके पर पहुंचे कर मामले को शांत किया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और पूर्व मुखिया सिद्धि कुमार के अलावा ग्रामीणों की मदद से शांति समिति की बैठक हुई और दोनों गांवों को एक-एक दिन के अंतराल पर पानी लेने की सर्वसम्मति से मामले को निबटाया गया. वहीं, थानाध्यक्ष मीतेस कुमार ने बताया कि लगभग बीस राउंड गोलियां चली हैं. दोनों पक्षों के 45 अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.
कॉलेज में पौधारोपण पटना सिटी. गुजरी बाजार स्थिति ओरियंटल कॉलेज शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया.
कॉलेज शासकीय निकाय के अध्यक्ष फैज अकरम, उपाध्यक्ष अहसान अहमद, सचिव अकबर शाहबुद्दीन व कोषाध्यक्ष एम रहमान के हाथों पौधारोपण कराया गया. इस मौके पर उपप्राचार्य मो रब्बान अली, अध्यक्ष डॉ इम्तेयाजुल हक, सचिव डॉ एस एकबाल अफजल, डॉ फैजी आफताब, डॉ एकबाल अहमद, मो आसिम सिद्दीकी, आफताब अहमद, मुन्ना, परवेज अनवर, शमीउल हक आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement