Advertisement
गोली चलायी और खोखे भी लेते गये
पटना : पटना कॉलेज परिसर में हुए गोलीकांड में असामाजिक तत्व गोलीबारी करने के बाद खुद ही खोखा चुन कर ले गये. पुलिस जब घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची, तो उसे एक भी खोखा नहीं मिला. दूसरी ओर छात्र नेता नीरज के शरीर से फिलहाल गोली नहीं निकली है, लेकिन वह खतरे से […]
पटना : पटना कॉलेज परिसर में हुए गोलीकांड में असामाजिक तत्व गोलीबारी करने के बाद खुद ही खोखा चुन कर ले गये. पुलिस जब घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची, तो उसे एक भी खोखा नहीं मिला. दूसरी ओर छात्र नेता नीरज के शरीर से फिलहाल गोली नहीं निकली है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताया जाता है. गोली नहीं निकलने के कारण पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि अपराधियों ने किस हथियार से फायरिंग की थी. इस मामले में नामजद आरोपित सन्नी व पीयूष के संबंध में तमाम जानकारियां पुलिस हासिल कर ली हैं.सन्नी विक्रम और पीयूष नवादा के नादरीगंज के रहने वाले हैं.
पुलिस टीम ने सन्नी व पीयूष के घरों में छापेमारी की. सन्नी के घर पर ताला लटका हुआ था, वहीं पीयूष के घर पर बुजुर्ग लोग थे. उसके माता-पिता भी वहां नहीं थे. सभी को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी. इसके साथ ही पुलिस को घटना में शामिल कुछ अन्य युवकों के संबंध में भी जानकारी मिली है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
फीस को लेकर छात्र गये थे मिलने : पटना कॉलेज के छात्र राजा, मयंक व कौशलेश मंगलवार को रमेश प्रसाद व रिशु द्वारा संचालित कोचिंग में गये थे. नीरज वहां नहीं गया था. वहां इन तीनों ने कोचिंग संचालक से फीस कम करने की इच्छा जाहिर करते हुए मिलने का आग्रह किया था. लेकिन, वहां पहले से ही पीयूष व सन्नी मौजूद थे. उन लोगों ने इन तीनों को कहा कि वे लोग चले जाएं, संचालक किसी से भी नहीं मिलेंगे.
इसी बात को लेकर काफी कहा-सुनी हुई और अगले दिन बुधवार को पीयूष, सन्नी व अन्य पटना कॉलेज पहुंचे और गोलीबारी की. इस दौरान छात्र नेता नीरज कुमार को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने रमेश प्रसाद को पूछताछ के लिए थाने लाया, लेकिन उससे कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है. रमेश प्रसाद के पार्टनर रिशु की भूमिका को पुलिस संदिग्ध मान रही है.
पटना. पटना कॉलेज परिसर में छात्र नेता नीरज कुमार को गोली मारने व छात्र राजा को घायल करने के मामले में पीरबहोर पुलिस ने मखनिया कुआं स्थित अंगरेजी कोचिंग के संचालक रिशु को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया जायेगा. बताया जाता है कि रिशु पर आरोप है कि उसके ही इशारे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने रिशु के पार्टनर रमेश कुमार व एक शिक्षक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन उनकी संलिप्तता सामने नहीं आने के बाद छोड़ दिया गया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस ने समझाया, तो मान गये छात्र : घटना के विरोध में जन अधिकार परिषद् से जुड़े छात्र एसएसपी मनु महाराज से मिलने के लिए उनके कार्यालय जा रहे थे. उन लोगों द्वारा कारगिल चौक पर भी कार्यक्रम करने की योजना थी. हालांकि टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद व पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने उन छात्रों को समझाया और पकड़ने का आश्वासन दिया. कहा, पुलिस छापेमारी कर रही है. इस पर छात्र मान गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement