पटना : राजधानी के कॉलेजों में एक बार फिर वर्चस्व को लेकर गैंगवार की घटनाएं शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक आज पटना कॉलेज में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. यहां तक की फायरिंग की घटना भी हुई. गोलीबारी की घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल छात्रों को पीएमसीएच में इलाज के लिये भरती कराया गया है. गोलीबारी में नीरज नाम के छात्र नेता के कमर में गोली लगी है. वहीं दूसरी ओर एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि कैंपस में गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई है. इस कैंपस में आये दिन वर्चस्व को लेकर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों घायल छात्रों का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर गोलीबारी और मारपीट का आरोप सैदपुर छात्रावास के छात्रों पर लगा है. पुलिस सैदपुर छात्रावास पहुंचकर छात्रों की खोजबीन में जुटी है. वैसे सभी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है जिनका इस घटना से कोई कनेक्शन हो सकता है.