Advertisement
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने न सवाल किया, न किसी बहस में हिस्सा लिया
पटना : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संसद में बिहार के सांसदों के बीच सर्वाधिक 153 डिबेट में भाग लिया. ये सभी डिबेट कई विषयों से जुड़े थे. बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे का दूसरा स्थान है. इनका पार्टिसिपेशन कुल 138 वाद-विवाद में है. तीसरा स्थान नालंदा के जदयू […]
पटना : मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संसद में बिहार के सांसदों के बीच सर्वाधिक 153 डिबेट में भाग लिया. ये सभी डिबेट कई विषयों से जुड़े थे. बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे का दूसरा स्थान है. इनका पार्टिसिपेशन कुल 138 वाद-विवाद में है.
तीसरा स्थान नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का है, जिन्होंने 128 डिबेट्स में संसद के भीतर बहस में भाग लिया. लोकसभा निगेटिव रिपोर्ट अररिया के राजद के सांसद तस्लीमुद्दीन का है,जो किसी भी डिबेट्स में शामिल नहीं हुए हैं. पटना साहिब के सांसद सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा का है, जिन्होंने संसद में न किसी बहस में हिस्सा लिया और न ही कोई सवाल पूछा. संसद में सवाल पूछने के मामले में शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी लगातार आगे चल रहीं हैं. उन्होंने संसद में सरकार से 323 प्रश्न पर आंसर की मांग की.
275 प्रश्नों के साथ दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद दूसरे नंबर पर है.और 238 क्वेश्चन के साथ महाराजगंज के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जनार्दन सिंह सीग्रीवाल है.
किशनगंज के सांसद असरारुल हक ने मात्र 1 और खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने सिर्फ दो सवाल पूछे. तसलीमुद्दीन के भी दो ही सवाल पूछे. समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान ने तीन सवाल पूछे. प्राइवेट बिल मेंबर्स में भी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 15 की संख्या के साथ पहले स्थान पर स्टैंड कर रहे हैं,दूसरा पोजीशन नंबर 14 के साथ सीवान के एमपी ओमप्रकाश यादव का है. तीसरे स्थान पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल नंबर आठ पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement