10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने किया लोगों को सावधान, बाढ़ की स्थिति 1975 से भी खराब

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि बाढ़ राहत शिविरों में पीड़ितों के लिए शुद्ध और पौष्टिक भोजन कि व्यवस्था होनी चाहिए. 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा है कि 1975 की बाढ़ से भी स्थिति अधिक खराब है. जान, माल और फसल […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि बाढ़ राहत शिविरों में पीड़ितों के लिए शुद्ध और पौष्टिक भोजन कि व्यवस्था होनी चाहिए. 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा है कि 1975 की बाढ़ से भी स्थिति अधिक खराब है. जान, माल और फसल की बरबादी बहुत अधिक हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार के बाढ़ पीड़ितों पर ध्यान देना चहिए. वाण सागर से पानी छोड़ने पर ध्यान देना चहिए था.

राहत शिविरों में मिल रही है सहायता-लालू

उन्होंने कहा कि अब भी बहुत सारे लोग घर छोड़ कर निकलना नहीं चाहते हैं. मैंने पीड़तों से अनुरोध किया है कि वे बाढ़ राहत शिविरों मे आयें. शिविरों में सभी तरह की सहायता मिल रही है. सरकार निष्ठा से आप की सेवा कर रही है. प्रसाद ने कहा है कि शिविरों मे भोजन, दवा और अन्य सहायता सुलभ है. वाण सागर से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ कि स्थिति और बिगड़ गयी है. बक्सर, आरा, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर और भागलपुर जिला के गंगा के किनारे वाले इलाकों मे पानी भर गया है.

पशु चारा प्रबंध करने की मांग

राजद अध्यक्ष ने सरकार से कहा है कि पशुओं के शिविर में पशु चारा का प्रबंध किया जाये. बाढ़ के कारण व्यापक पैमाने पर गृह क्षति हुई है. खेतों में लगे धान, मकई, सब्जी, जौ और कई तरह कि खड़ी फसलें बरबाद हो गयी है. उन्होंने सरकार से नुकसान का आकलन कर रिलिफ कोड के अनुसार किसानों और बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उनके खाते में देने का सुझाव दिया है. राजद प्रमुख ने कहा कि पीड़ितों को पानी से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्राइवेट नावों की भी व्यवस्था कर लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. जनप्रतिनिधियों से राहत वितरण का काम व्यवस्थित रूप से चलाने में सहयोग का अपील किया है.

पंचायत प्रतिनिधियों से की अपील

लालू ने हारे हुए मुखिया और सरपंच, वार्ड सदस्य भी राजनीति और आपसी रंजिश को छोड़कर पीड़ितों कि सेवा करें. जो सामग्रियां बांटी जा रही है उसे सही हाथों तक पहुंचाने मे सहयोग करें. पीड़ित मानवता की सेवा में सब को जुटना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि इस विपदा कि घड़ी मे धैर्य बनाये रखें. सावधानी बरतें, तेज हवा में छोटी नाव से गंगा या नदी नहीं करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel