17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 100 से अधिक आबादी वाले टोलों को मिला बड़ा तोहफा, पढ़ें

पटना : बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 100 से अधिक आबादी वाले 15,746 टोलों का संपर्क स्थापित करने के लिये 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय […]

पटना : बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 100 से अधिक आबादी वाले 15,746 टोलों का संपर्क स्थापित करने के लिये 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के तहत 100 से अधिक आबादी वाले 15,746 टोलों को चिन्ह्ति किया गया है. इन टोलों का सम्पर्क स्थापित करने के लिये 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा जिसके लिये 2200 एकड़ निजी भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा.

समीक्षा के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार द्वारा ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना से संबंधित विस्तृत प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी.ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. ग्रामीण टोला निश्चय योजना से संबंधित बनायी गयी सैटेलाइट पर आधारित सर्वेक्षण पर चर्चा की गयी तथा इससे संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविन्द चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित ग्रामीण कार्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें