11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार विहीन पंचायत बनाएं पंचायत प्रतिनिधि : हन्नान मोल्ला

पटना : वाम समर्थक पंचायत प्रतिनिधि भ्रष्टाचार विहीन पंचायत बना कर और आडंबरहीन जीवन जीकर समाज में नजीर पेश करें. पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त अपील माकपा के पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने की. वे पटना में पार्टी मुख्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र में […]

पटना : वाम समर्थक पंचायत प्रतिनिधि भ्रष्टाचार विहीन पंचायत बना कर और आडंबरहीन जीवन जीकर समाज में नजीर पेश करें. पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त अपील माकपा के पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने की. वे पटना में पार्टी मुख्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र में गांवों की सबसे बड़ी ताकत है.
यदि पंचायत प्रतिनिधि ठान लें, तो पंचायतों की सूरत बदल सकते हैं. वाम समर्थक पंचायत प्रतिनिधि इस मामले में आदर्श कायम कर सकते हैं. माकपा के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी-अपनी गंभीर जिम्मेवारी का वहन करें. जनता की सहभागिता के बल पर पंचायत के कार्यों को जन प्रतिनिधि आगे बढ़ा सकते हैं.
पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह ने कहा कि नव उदार सरकार ने पंचायतों को नौकरशाही जकड़न में डाल दिया है. वादी युग में पंचायतों को अधिकारहीन बनाने की निरंतर साजिश हो रही है. वाम समर्थक पंचायत प्रतिनिधियों को इस खतरे से सावधान रहना
होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतों को नौकरशाही जकड़न में डाल दिया है.
माकपा पूर्व सचिव विजयकान्त ठाकुर ने कहा कि पंचायत और गांवों के विकास और न्याय के रास्ते में सत्ताधारी वर्ग तरह-तरह के अड़ंगे डाल रहा है. परिचर्चा में बड़ी संख्या में जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया और उपसरपंच आदि शामिल हुए. कई पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों के विकास के सुझाव भी दिये. परिचर्चा में दर्जनों महिला प्रतिनिधि ने भी अपने-अपने विचार रखें. परिचर्चा की अध्यक्षता जिला
पारिषद सदस्य रामदेव राय कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें