इस पर महिला हेल्पलाइन ने उससे पूरी बात पूछी. उसने बताया कि मेरे पति ने परिवार की मरजी से दूसरी शादी रचा ली है. यहां तक कि अब मुझे छोड़ कर वह अपने घर पर रहने लगा है. वह जीविका में काम करता है. ऐसे में अब मैं अकेले जीवन यापन कैसे करूं. घरवाले भी मुझसे नाराज हैं. इससे वहां भी मैं नहीं जा सकती हूं.
इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि महिला के साथ धोखा किया गया है. मंदिर में शादी रचा उसे धोखे में रख अब दूसरी शादी कर ली है. ऐसे में उसके पति और परिवारवालों को कार्यालय बुलाया गया है, ताकि उसे न्याय दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि युवती को इंसाफ मिलेगा.