Advertisement
50 दिनों के अंदर जारी होंगे 61,897 स्मार्ट कार्ड
टास्क फोर्स का गठन विभाग ने जारी किये 60 हजार स्मार्ट कार्ड पटना : नये वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) के लिए आश्वासन का दौर खत्म होने वाला है. अगले 50 दिनों के अंदर जिले के सभी 28 वाहन विक्रेता एजेंसियों को आरसी स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. आरसी के 61,897 बैकलॉग मामले को […]
टास्क फोर्स का गठन विभाग ने जारी किये 60 हजार स्मार्ट कार्ड
पटना : नये वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) के लिए आश्वासन का दौर खत्म होने वाला है. अगले 50 दिनों के अंदर जिले के सभी 28 वाहन विक्रेता एजेंसियों को आरसी स्मार्ट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. आरसी के 61,897 बैकलॉग मामले को पूरा करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) ने कमर कस ली है. कार्यालय ने आरसी प्रिंट करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है, जो तय सीमा के अंदर बैकलॉग के मामले को निबटायेंगे. टास्क फोर्स में पांच कर्मियों को शामिल किया गया है जो रोजाना एक हजार आरसी प्रिंट करने का काम कर रहे हैं.
विभाग ने एकमुश्त जारी किया स्मार्ट कार्ड : प्रभात खबर में स्मार्ट कार्ड न मिलने से आम लोगों को हो रही परेशानी की खबर प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया. विभाग ने बैकलॉग पूरा करने के लिए डीटीओ को एकमुश्त 60 हजार स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया है. साथ ही सभी खराब स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग मशीन को भी ठीक कराने को कहा था. मरम्मती के बाद पांच प्रिंटिंग मशीनों को बैकलॉग पूरा करने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है.
तय की गयी जिम्मेदारी : आरसी प्रिंटिंग के लिए टास्क फोर्स के पांचों कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. उनके बीच एजेंसीवार काम बांटे गये हैं. प्रत्येक कर्मी को न सिर्फ संबंधित एजेंसी के कार्ड प्रिंट करने होंगे, बल्कि उसे उपलब्ध कराने की भी जवाबदेही होगी. सभी एजेंसी को हर महीने 15 से 20 फीसदी कार्ड उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.
बैकलॉग खत्म करने को बनी है वृहद योजना
बैकलॉग का काम पूरा करने के लिए विभाग से निर्देश के बाद वृहद योजना बनायी गयी है. इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें पांच कर्मियों को शामिल किया गया है, जिन पर एजेंसी के कामों को पूरा करने की जवाबदेही तय की गयी है. अगले 50 दिनों के अंदर बैकलॉग का काम पूरा कर लिया जायेगा.
सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement