Advertisement
न चोट का साक्ष्य, न जहर खाने की पुष्टि
राजस्थान के छात्र की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम से नहीं सुलझी पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में होटल वेलकम प्लेस के कमरा संख्या 319 में रूके राजस्थान के बीकानेर के छात्र अरविंद सोमानी (20) की मौत किस तरह हुई और क्या कारण थे, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं कर पायी. अरविंद […]
राजस्थान के छात्र की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम से नहीं सुलझी
पटना : गांधी मैदान थाने के भट्टाचार्या रोड में होटल वेलकम प्लेस के कमरा संख्या 319 में रूके राजस्थान के बीकानेर के छात्र अरविंद सोमानी (20) की मौत किस तरह हुई और क्या कारण थे, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं कर पायी. अरविंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को रविवार को मिल गयी. लेकिन, रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृत्यु का कोई कारण नहीं दिया है.
इसके साथ ही शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं होने की भी जानकारी दी है. अब बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने फिर से कई सवाल खड़े कर दिये हैं कि उसे न तो चोट लगी और न ही कुछ हुआ है तो उसकी मौत कैसे हो गयी?
दीगर बात यह है कि वह वेलकम प्लेस के कमरे में रुका था और उसका शव बगल के पंडुई कॉम्पलेक्स की छत पर पाया गया था. घटना के समय होटल के कमरे की खिड़की से कूद कर जान देने की संभावना व्यक्त की गयी, लेकिन उसके शरीर पर उस समय भी किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे.
केवल एक हाथ में हल्की से रगड़ थी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष उत्तिम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है. रिपोर्ट में छात्र के शरीर पर कहीं भी चोट नहीं बताया गया है. अब बिसरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला है कि छात्र ने पांच लाख का कर्ज किसी से लिया था और उक्त व्यक्ति पैसा लौटाने का दबाव बना रहा था.
परिजनो से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इस मामले में जहर खाने की संभावना जतायी जा रही है. लेकिन उस वक्त छात्र को देखने से यह भी स्पष्ट नहीं था कि उसने जहर खाया था. क्योंकि उसके मुंह से झाग भी नहीं निकला हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement