Advertisement
बहू ने चार लोगों पर कराया मामला दर्ज
दानापुर : भाजपा नेता अशोक जायसवाल की बहू ऋचा जायसवाल ने अपनी देवरानी सौम्या जायसवाल के पिता ऋषिदेव सिंह , चाचा दिनेश सिंह व भाई भोला व छोटू सिंह पर अपने ससुर अशोक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है़ इस मामले में पुलिस ऋषिदेव सिंह व भोला सिंह को गिरफ्तार […]
दानापुर : भाजपा नेता अशोक जायसवाल की बहू ऋचा जायसवाल ने अपनी देवरानी सौम्या जायसवाल के पिता ऋषिदेव सिंह , चाचा दिनेश सिंह व भाई भोला व छोटू सिंह पर अपने ससुर अशोक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है़ इस मामले में पुलिस ऋषिदेव सिंह व भोला सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ दर्ज प्राथमिकी में बहू ऋचा ने बताया है कि बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे अपने घर की बाॅलकानी में खड़ी थी़ मेरे ससुर घर के सामने ज्ञानी राय के घर में संजय कुमार की चावल दुकान पर बैठे हुए थे़
इसी दौरान मेरी देवरानी सौम्या जायसवाल के पिता ऋषिदेव सिंह, उसके चाचा दिनेश सिंह , भाई भोला व छोटू हाथ में पिस्तौल लेकर आये और मेरे ससुर अशोक जायसवाल को गोलियों से छलनी कर दिया ग़ोलीबारी करते हुए सभी आराम से भाग गये़ गोली लगते ही मेरे ससुर वहीं पर खून से लथपथ होकर गिर गये़ ऋचा ने बताया है कि मेरे देवर आकाश उर्फ गोलू ने मुहल्ले के ऋषिदेव सिंह की पुत्री सौम्या से प्रेम विवाह किया था़ इस पर सौम्या ने कोर्ट में 164 के बयान में कहा था कि वह अपने पति के साथ रहेगी. इस पर कोर्ट ने सौम्या को उसके पति के साथ रहने की अनुमति दे दी थी़
इस पर ऋषिदेव व उसके चाचा दिनेश सिंह ने मेरे ससुर को हत्या करने की धमकी दी थी़ मेरे ससुर ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत भी की थी, परंतु पुलिस कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया था़
अपराधियों की संख्या छह थी. संजय के दुकान में घुसते ही अपराधियों ने संजय को अंदर जाने के लिए कहा और एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर अशोक की छाती में गोली मार दी. इसके बाद तीन अपराधियों ने तीन गोलियां और दाग दीं. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सिटी एसपी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है़ सुरक्षा को लेकर ऋषिदेव के घर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है़
विरोध में बंद रहीं दानापुर की दुकानें
भाजपा नेता अशोक जायसवाल की हत्या के विरोध में गुरुवार को भाजपा द्वारा आहूत दानापुर बंद शांतिपूर्ण रहा़ दानापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापार मंडल समेत अन्य दुकानदारों ने शांतिपूर्वक अपनी -अपनी दुकानें बंद रखीं. वहीं, शवयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को शांतिपूर्वक बंद करने की अपील की. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि बंद को देखते हुए दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ सुशील कुमार व सीओ राम प्रवेश राम समेत कार्यपालक दंडाधिकारी को तैनात किया गया था़ व्यवसायियों ने सरकार से सुरक्षा देने की मांग की है.
शवयात्रा में शामिल हुए भाजपा के दिग्गज
दानापुर . भाजपा नेता अशोक जायसवाल का शव गुरुवार को सुबह अनुमंडलीय अस्पताल से एंबुलेंस से उनके घर गोलापर लाया गया़ शव के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और थानाध्यक्ष को निलंबित करने व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
शव के घर पर पहुंचे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया़ मृतक की पत्नी किरण जायसवाल व बहू ऋचा जायसवाल , पुत्र गुंजन व आकाश उर्फ गोलू , मां सरस्वती देवी व बहन रेणु शरण व विजय लक्ष्मी समेत परिजन शव को देखते ही चीत्कार कर उठे़ मृतक के बहू ऋचा रोते हुए कह रही थी पापा की ऋषिदेव व दिनेश सिंह ने हत्या कर दी. इसके बाद भाजपा नेता के शव को डीएवी इंटर स्कूल के पास लाया गया़ जहां पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव , विधायक आशा सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, विधायक नितिन नवीन , विधायक अरुण कुमार सिन्हा व राजद नेता राज किशोर यादव ने पुष्पांजलि दी़
इसके बाद शवयात्रा निकली, जो गोलापर , थानापर, बस पड़ाव, सदर बाजार, इमलीतल, तकियापर व नासरीगंज होते हुए रामजीचक घाट पहुंची, जहां अंतिम संस्कार किया गया़ शवयात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता व नेता थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे़ मृतक अशोक के ज्येष्ठ पुत्र गुंजन ने मुखाग्नि दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement