Advertisement
दिन भर बाधित रहा पश्चिम दरवाजा फीडर
पटना सिटी : पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली 11 हजार के हाइ टेंशन तार टूटने व तकनीकी फॉल्ट की वजह से दिन भर बाधित रही. सुबह नौ बजे के आसपास में आयी गड़बड़ी की वजह से लगभग साढ़े 11 बजे तक फीडर बंद रही. इसके बाद फिर लगभग साढ़े […]
पटना सिटी : पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली 11 हजार के हाइ टेंशन तार टूटने व तकनीकी फॉल्ट की वजह से दिन भर बाधित रही. सुबह नौ बजे के आसपास में आयी गड़बड़ी की वजह से लगभग साढ़े 11 बजे तक फीडर बंद रही. इसके बाद फिर लगभग साढ़े एक बजे बेलवरगंज के समीप में हाइ टेंशन तार टूटने की वजह से चार बजे तक फीडर की बिजली बाधित रही.
इसके बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था में देर शाम तक बिजली की आवाजाही फीडर से होती रही. शाम को फिर नवाब बहादुर रोड के पास 11 हजार का हाइ टेंशन तार टूट गया, जिस कारण रात नौ बजे फीडर से बिजली बाधित रही. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रक्षाबंधन में बिजली गुल रहने से बहनों को भी परेशानी हुई. लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा.
10 घंटे तक गुल रही बिजली : पंडारक . तेज हवा व बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित पांच पंचायतों में लगभग 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही, जिससे पंडारक में गुरुवार को लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि एनटीपीसी के निकट 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से यह समस्या पैदा हो गयी. वहीं, तेज हवा के कारण पंडारक में तार टूट जाने कारण देर रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी जो देर शाम में बहाल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement