14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा का विक्षुब्ध गुट आज दिखायेगा ताकत

पटना : बुधवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले ‘विशेष-अधि‌वेशन’ में रालोसपा के विक्षुब्ध अपनी ताकत दिखायेंगे. पार्टी के विक्षुब्ध गुट ने अधिवेशन की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को अधिवेशन की सफलता के लिए कई नेता-कार्यकर्ताओं ने दर्जनों जिलों में नुक्कड़ सभाएं की और लोगों को बड़ी […]

पटना : बुधवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले ‘विशेष-अधि‌वेशन’ में रालोसपा के विक्षुब्ध अपनी ताकत दिखायेंगे. पार्टी के विक्षुब्ध गुट ने अधिवेशन की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को अधिवेशन की सफलता के लिए कई नेता-कार्यकर्ताओं ने दर्जनों जिलों में नुक्कड़ सभाएं की और लोगों को बड़ी संख्या में अधिवेशन में आने की अपील की. अधि‌वेशन के प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि मंगलवार से ही अधि‌वोशन में शामिल होने वालों का पटना पहुंचना शुरू हे गया है. मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा और लखीसराय से अधिक समर्थक पटना आ चुके हैं. दारोगा प्रसाद राय पथ में श्रीकृष्ण चेतना परिषद, भारत सेवक समाज तथा विद्यापति मार्ग में पंचायत परिषद के सभागार में प्रतिनिधियों को ठहराने की व्यवस्था की गयी है.
अधिवेशन के संयोजक विनोद कुशवाहा, प्रो. विजय कुशवाहा और अवधेश कुशवहा ने बताया कि पिछले दिनों अपने खून- पसीने से सींचने वाले कार्यकताओं रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह अधिवेशन उन्हें गाली देने वाले और दिलाने वालों की ओर से आहूत है, से कार्यकताओं में काफी रोष है. संयोजक ने कहा कि यह अधिवेशन पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ताओं ने बुलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें