11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के बने 31 लाख सदस्य संगठन चुनाव में लेंगे हिस्सा

पटना : जनता दल यूनाइटेड के चले सघन सदस्यता अभियान में करीब 31 लाख सदस्य बने हैं. फिलहाल पार्टी का सदस्यता अभियान चलता रहेगा, लेकिन अब तक बन चुके सदस्य ही पार्टी से संगठनात्मक चुनाव में भाग ले सकेंगे. जदयू के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पांच से 30 जून तक चले […]

पटना : जनता दल यूनाइटेड के चले सघन सदस्यता अभियान में करीब 31 लाख सदस्य बने हैं. फिलहाल पार्टी का सदस्यता अभियान चलता रहेगा, लेकिन अब तक बन चुके सदस्य ही पार्टी से संगठनात्मक चुनाव में भाग ले सकेंगे. जदयू के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पांच से 30 जून तक चले सदस्यता अभियान में पिछले सप्ताह तक पंचायतों से एकत्र कर जिलों से आये साढ़े 28 लाख सदस्यों की सूची आयी थी.
14 अगस्त तक जितने सदस्यों की पूरी सूची राज्य कार्यालय में आयी, वही सदस्य पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में भाग ले सकेंगे. करीब ढाई लाख सदस्यों की सूची आ गयी. पार्टी ने माना है कि सदस्यता अभियान में 31लाख सदस्य बना लिये हैं. अब इन्हीं सदस्यों में सक्रिय सदस्यों को पंचायत, प्रखंड, जिला के डेलिगेट में शामिल किया जायेगा.
पंचायत में 11 सक्रिय सदस्यों का डेलिगेट होगा, जबकि प्रखंड में 15 सदस्यों का और जिलों में विधानसभा वार एक-एक सदस्य होंगे. इनके अलावा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक व विधान पार्षद भी सदस्य के रूप में रहेंगे. ये ही पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर की कमेटी के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे. पार्टी की 26 अगस्त से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
जदयू की प्रारंभिक इकाई, पंचायत, वार्ड के लिए निर्वाचन की आखिरी तारीख एक सितंबर तय की गयी है.
वहीं, प्रखंड, नगर परिषद् व सेक्टर के निर्वाचन की अंतिम तारीख आठ सितंबर और नगर जिला, ग्रामीण जिला और संगठनजिला के लिए निर्वाचन की आखिरी तारीख 15 सितंबर रखी गयी है. इसके अलावा संगठन के राज्य के निर्वाचन की अंतिम तारीख 22 सितंबर तय की गयी है.
इससे पहले जिला स्तर के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों की प्रदेश पार्टी कार्यालय में 19 अगस्त को बैठक बुलायी गयी है. इसमें पदाधिकारियों को चुनाव के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही चुनाव सामग्रियां दी जायेगी. इसके बाद प्रखंड स्तर के निर्वाचन पदाधिकारियों की जिला मुख्यालय में 21 अगस्त को, पीठासीन पदाधिकारियों की प्रखंड स्तरीय मुख्यालय में 23 अगस्त को बैठक आयोजित की जायेगी.
जदयू का सदस्यता अभियान सफल रहा है. इसका राज्य भर में असर अच्छा रहा है. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता अच्छी रही और नये-नये सदस्य इससे जुड़े हैं. इसमें कई समुदायों, विभिन्न वर्गों और तबकों के लोग पार्टी की नीति व सिद्धांत के साथ जुड़े हैं. अब तक जो सदस्य बन गये हैं, वह पार्टी के संगठन चुनाव में भाग ले सकेंगे.
वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें