11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी थी रूटीन क्लर्क की, एरियर ले लिया असिस्टेंट का

पटना : पैसे लेकर फेल को पास कराने का ही खेल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में नहीं हुआ, बल्कि जो कर्मचारी पूर्व अध्यक्ष के इशारे पर काम करते थे, उन्हें भी लालकेश्वर प्रसाद ने मालामाल कर दिया. तभी तो दस साल तक रूटीन क्लर्क के रूप में काम करनेवाले 45 कर्मचारियों को असिस्टेंट का दस […]

पटना : पैसे लेकर फेल को पास कराने का ही खेल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में नहीं हुआ, बल्कि जो कर्मचारी पूर्व अध्यक्ष के इशारे पर काम करते थे, उन्हें भी लालकेश्वर प्रसाद ने मालामाल कर दिया. तभी तो दस साल तक रूटीन क्लर्क के रूप में काम करनेवाले 45 कर्मचारियों को असिस्टेंट का दस साल का एरियर दे दिया गया. बोर्ड के ऐसे 45 कर्मचारियों को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने यह लाभ दिया. इसमें स्टोरकीपर विकास भी शामिल है. एरियर दो किस्त में देने की बात पूर्व अध्यक्ष ने की. पांच-पांच लाख का एक किस्त लालकेश्वर प्रसाद ने दिया. दूसरी किस्त देने के लिए भी फाइल तैयार थी, लेकिन इस बीच टॉपर घोटाला होने के कारण फाइल दब गयी.
दस-दस लाख रुपये देने का था वादा
बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि ये 45 कर्मचारी रूटीन क्लर्क के रूप में समिति में ज्वाइन की थी. दस साल बाद असिस्टेंट में प्रमोशन हुआ. लेकिन, कर्मचारियों ने लालकेश्वर प्रसाद से कह कर रूटीन क्लर्क के समय का भी एरियर असिस्टेंट के नाम पर ले लिया. ये 45 कर्मचारियों ने दस सालों तक रूटीन क्लर्क के रूप में काम किया. दस साल बाद इनका प्रोमोशन असिस्टेंट के रूप में हुआ. लेकिन इन्हें एरियर रूटीन क्लर्क के समय का दिया गया. इसके लिए दस-दस लाख का एरियर देने का वादा पूर्व अध्यक्ष ने कर्मचारियों से किया था.
रिजल्ट बाद बाकी रुपये दिये जाते
इन 45 कर्मचारियों को एक किस्त 2015 मार्च में दी गयी. वहीं दूसरी किस्त 2016 के इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट के बाद देने की बात हुई थी. इसके लिए फाइल भी निकल चुकी थी. पूर्व अध्यक्ष और सचिव का साइन होने के बाद उसे एकाउंट में भेजा जाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें