11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली के काव्य में प्रकृति, मानव व देशप्रेम के भाव

गोपाल सिंह नेपाली के जयंती समारोह में बोले राज्यपाल पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि कवि गोपाल सिंह ‘नेपाली’ उत्तर छायावाद युग के प्रतिनिधि कवियों में कई दृष्टि से विशिष्ट कवि हैं. उनकी कविताओं में प्रकृति के प्रति सहज अनुराग का भाव है, देश के प्रति सच्चे स्वाभिमान का भाव है, मनुष्य के […]

गोपाल सिंह नेपाली के जयंती समारोह में बोले राज्यपाल
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि कवि गोपाल सिंह ‘नेपाली’ उत्तर छायावाद युग के प्रतिनिधि कवियों में कई दृष्टि से विशिष्ट कवि हैं. उनकी कविताओं में प्रकृति के प्रति सहज अनुराग का भाव है, देश के प्रति सच्चे स्वाभिमान का भाव है, मनुष्य के प्रति स्वाभाविक प्रेम का भाव है और सौंदर्य के प्रति सहज आकर्षण है. उनकी कविताओं में प्रकृति, मनुष्य और देश-इन तीनों के प्रति अनुरक्ति है.
एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के सभागार में कविवर गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित ‘गोपाल सिंह नेपाली जयंती समारोह’ को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कविवर नेपाली सौन्दर्य और मस्ती के कवि हैं. लेकिन, उनकी कविताओं में राष्ट्र-प्रेम और जागरण के स्वर भी अत्यंत प्रखर हैं. उन्होंने कहा कि चीनी-आक्रमण के समय नेपाली जी की कलम तो जैसे आग ही उगल रही थी. वे जनता में घूम-घूम कर देशभक्ति की भावना जगा रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि नेपाली जी युगद्रष्टा कवि थे. प्रेम, प्रकृति और साैंदर्य की कविताएं लिखते हुए भी उनकी सामाजिक चेतना की धारप्रखर थी. प्रकृति का चित्रण उनकी कविता में देखने लायक रहती हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि नेपाली जी की कविता में देश-प्रेम की भावना और समाज के अभिवंचित वर्गों की आवाज शामिल है.
उन्होंने कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा कार्यान्वित होने वाली योजनाओं का भी अपने भाषण में उल्लेख किया. कार्यक्रम को उषा किरण खान, प्रो किरण घई, राज्यगीत के रचयिता कवि सत्यनारायण, कुमार अरुणोदय आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा उषा किरण खान को ‘नेपाली सम्मान’ प्रदान किया गया
एवं ‘मुखर-दामिनी’ पत्रिका
का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण सविता सिंह नेपाली एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश रावने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें