11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पर्षद के जर्जर भवन की जल्द ही होगी मरम्मती

पटना : पटना जिला पर्षद के जर्जर भवन की हालत अब सुधर जायेगी. प्रभात खबर में पर्षद के जर्जर हाल की खबर छपने के बाद प्रशासन जागा और अब इसके मरम्मत की कार्ययोजना बननी शुरू हो गयी है. अब पहली बोर्ड मीटिंग में सहमति मिलते ही इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जायेगा. जिला पर्षद […]

पटना : पटना जिला पर्षद के जर्जर भवन की हालत अब सुधर जायेगी. प्रभात खबर में पर्षद के जर्जर हाल की खबर छपने के बाद प्रशासन जागा और अब इसके मरम्मत की कार्ययोजना बननी शुरू हो गयी है. अब पहली बोर्ड मीटिंग में सहमति मिलते ही इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जायेगा. जिला पर्षद के सीइओ सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने जीर्णोद्धार मद में अधिकतम राशि दो किश्तों में कुल 15 लाख रुपये से इसकी मरम्मत करने का फैसला किया है.
प्रभात खबर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिला पर्षद के भवन की हालत बेहद खस्ता हो गयी है, प्लास्टर झड़ कर गिरने लगे हैं. पंखे खराब पड़े हैं और यहां शाम ढलते ही अंधेरे का बसेरा हो जाता है. यहां के कर्मचारी भी यहां पर भगवान के भरोसे रहते हैं.
पर्षद के निर्वाचित प्रतिनिधि भी यहां पर डर से आते नहीं हैं कि क्या पता बैठेंगे तो कहीं छत का प्लास्टर सर पर न गिर जाये.
जिला पर्षद के सीइओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हमने जिला पर्षद की हालत को बेहतर कराने का फैसला किया है. बोर्ड की पहली मीटिंग में ही कार्ययोजना पर मुहर लग जायेगी उसके बाद भवन के साथ ही कुरसी, पंखे आदि को भी ठीक कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें