Advertisement
61 कर्मियों को मिलेगा उत्पाद पदक
पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद बेहतर काम करनेवाले कर्मी 15 अगस्त को होंगे सम्मानित पटना : राज्य में 5 अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी के अभियान को सफल बनाने वाले 61 कर्मियों को 15 अगस्त के मौके पर उत्पाद पदक से सम्मानित किया जायेगा. बिहार में पहली बार यह सम्मान शुरू किया जा रहा […]
पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद बेहतर काम करनेवाले कर्मी 15 अगस्त को होंगे सम्मानित
पटना : राज्य में 5 अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी के अभियान को सफल बनाने वाले 61 कर्मियों को 15 अगस्त के मौके पर उत्पाद पदक से सम्मानित किया जायेगा. बिहार में पहली बार यह सम्मान शुरू किया जा रहा है.
शराबबंदी अभियान में बेहतर और उत्कृष्ट काम करने वाले सभी स्तर के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को यह सम्मान दिया जायेगा. ध्वजारोहन के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान में अन्य पदकों के बीच इस पद का भी वितरण करेंगे. इस सम्मान के तहत एक प्रशस्ति-पत्र और मेडल देने का प्रस्ताव है. यह पदक पुलिस और उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के बीच बांटे जायेंगे.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने बताया कि इस बार उत्पाद पदक पाने वाले 15 कर्मचारी उत्पाद विभाग और 46 पदक पाने वाले पुलिस महकमा के लोग होंगे. इसमें उत्पाद विभाग के सिपाही, दारोगा, अधीक्षक से लेकर अन्य स्तर के कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस महकमा में भी सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारी मुख्य रूप से शामिल हैं. शराबबंदी में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को हर साल यह अवार्ड मिलेगा.
15 अगस्त को लेकर अलर्ट जारी : पुलिस मुख्यालय ने 15 अगस्त को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने सभी जिलों को कहा है कि वे अपने-अपने जिला मुख्यालय और तमाम थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर लें.
वाहन चेकिंग, तमाम अहम चौक-चौराहों पर पुलिस गश्ती, स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य सभी प्रमुख और भीड़-भाड़ वाले स्थल पर पुलिस गश्ती हमेशा की जाये. जिस थाना क्षेत्र में ध्वज फहराने का कार्यक्रम आयोजित होगा, वहां का संबंधित थाना इसे अपने कब्जे में लेकर आसपास के पूरे इलाके की जांच-पड़ताल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement