पटना: 25 वर्षीय उर्वशी पटेल को उनके पति ने सिर्फ इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें हेपेटाइटिस बी है. वह अपने एक वर्षीय बेटी को लेकर न्याय की गुहार लगा रही है. उर्वशी ने अपनी शादी बचाने के लिए बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है. बताया जाता है कि अनिसाबाद निवासी उर्वशी पटेल की शादी वर्ष 2010 में शिवपुरी निवासी ऋषि कुमार के साथ हुई थी. ऋषि वर्तमान में कानपुर के सिडबी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
गर्भावस्था के दौरान हुआ था चेकअप : शादी के दो साल बाद उर्वशी के गर्भावस्था के दौरान रूटीन चेकअप में उसे हेपेटाइटिस बी होने का पता चला. तभी से उर्वशी को प्रताड़ित किया जा रहा है. फिर बेटी के जन्म के बाद उसे मायके भेज दिया गया. एक माह से वह मायके में रह रही है. ससुराल वालों की रजामंदी से पति अब उर्वशी को अब तलाक देना चाहता है, साथ ही बेटी को मां से अलग कर देना चाहता है.
दोबारा जांच में नहीं निकली बीमारी
उर्वशी ने महिला आयोग में आवेदन देकर बताया कि डॉक्टर द्वारा दोबारा जांच कराने पर इस तरह की कोई बीमारी नहीं निकली है. साथ ही डॉक्टर द्वारा ऐसी बीमारी होने पर दवाओं के आधार ठीक करने की बात कही गयी है. महिला आयोग की सदस्य सविता नटराज ने बताया कि उर्वशी के मामले में पति ऋषिकेश कुमार से बात की गयी है. दोनों पक्षों को बुला कर काउंसेलिंग की जायेगी. बीमारी होने पर तलाक ले लेना कोई निदान नहीं हैं. बीमारी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. उन्होंने कहा कि उर्वशी व उसकी बेटी को न्याय मिल सके, इसके लिए आयोग प्रयास करेगा.