पटना : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी कम नहीं हो रही है. डीएम के निर्देश की भी अनदेखी की जा रही है. तीन माह पहले डीएम संजय कुमार अग्रवाल की ओर से जो भी सुझाव दिये गये थे उसका पालन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर डीएम ने सभी स्कूलों से रिपोर्ट तलब की है. इसके लिए 20 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके बाद कई स्कूलों पर गाज गिर सकती है.
स्कूलों को दिये गये निर्देश का किस स्कूल ने कितना पालन किया है, इसको लेकर समीक्षा बैठक 20 सितंबर के बाद होगी.जो स्कूल दिशा-निर्देश का पालन नहीं कर रहे होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना