पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि मैं हमेशा सच कहता हूं. जो देर सबेर सबको समझ आता ही है. फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्हाेंने कहा है कि आप लालू को परेशान कर सकते हो, हरा नहीं सकते. लालू ने प्रधानमंत्री, भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधते गौ रक्षा और चुनाव के दौरान गाय के उपयोग पर लगातार हमला करते रहे.
रविवार को गौ रक्षक पर पीएम के बयान के बाद लालू ने इसे अपनी सफलता बताया.वहीं राजद की राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती ने कहा है कि अगर पीएम का सूट शूट कारगर ना हुआ तो उप्र चुनाव के मद्देनजर बिहार चुनाव के तर्ज पर खुद को दलित मां की संतान बताते नजर आयेंगे. लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि कदम बढ़ते रहेगा, कारवां बनते रहेगें, प्रतिद्वंदी पिछड़ते रहेगें, और मै सेवा करता रहूंगा.