11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक स्कूलों के 66000 शिक्षकों को वेतन नहीं

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 66,000 शिक्षकों को वेतन मार्च महीने से नहीं मिल पा रहा है. इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से वेतन की राशि दी जाती है. सरकार ने एक महीने पहले राशि जारी भी कर दी है, लेकिन कई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बैंक एकाउंट के लॉक होने […]

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 66,000 शिक्षकों को वेतन मार्च महीने से नहीं मिल पा रहा है. इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से वेतन की राशि दी जाती है. सरकार ने एक महीने पहले राशि जारी भी कर दी है, लेकिन कई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बैंक एकाउंट के लॉक होने की वजह से ऐसा हो रहा है.
इसके अलावा ढाई लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को मई महीने से वेतन की राशि नहीं मिल पायी है. ट्रेजरी प्रावधानों के मुताबिक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण डीपीओ के एकाउंट को लॉक किया गया था.
अब डीपीओ ने उपयोगिता प्रमाण पत्र दे दिया है, जिसके बाद राशि स्वीकृत कर जारी भी कर दी गयी, लेकिन बैंक एकाउंट का लॉक नहीं खोला जा सका है.
इससे पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, अररिया छपरा, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के शिक्षकों को मार्च महीने से वेतन नहीं मिल सका है, जबकि, शिक्षा विभाग ने जून महीने तक की राशि जिलों को भेज दी है. इधर, शिक्षा विभाग केप्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी जिलों से आ गया है. सभी जिलों के डीपीओ के खाते का लॉक खोला जा रहा है और शिक्षकों को वेतन की राशि दी जा रही है.
महालेखाकार कार्यालय से नहीं मिल रहा क्लीयरेंस
हर जिले को नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को देना होता है. इसके बाद शिक्षा विभाग उन उपयोगिता प्रमाण पत्र को महालेखाकार को देता है. महालेखाकार कार्यालय उन उपयोगिता प्रमाण का मिलान करता है और उसकी रिसिविंग देता है. उस रिसिविंग को संबंधित जिले के ट्रेजरी में जमा करना होता है, इसके बाद ट्रेजरी से डीपीओ के खाते का लॉक हटाया जाता है. इसी प्रक्रिया में समय लग रहा है.
2.57 लाख अन्य नियोजित शिक्षकों को तीन महीने का मिलेगा वेतन
66 हजार नियोजित शिक्षकों के अलावा 2.57 लाख वैसे नियोजित शिक्षक जिन्हें सर्वशिक्षा अभियान की ओर से वेतन की राशि दी जाती है, इन शिक्षकों को मार्च-अप्रैल महीने तक राशि का भुगतान पिछले ही महीने हो चुका है. केंद्र से सर्वशिक्षा अभियान मद में करीब 2100 करोड़ रुपये आ गये हैं. इस महीने इन शिक्षकों को मई से जुलाई महीने तक की बकाया राशि का भुगतान एक साथ कर दिया जायेगा. अगले सप्ताह शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों की राशि जारी कर दिये जाने की उम्मीद है.
जिला शिक्षकों की संख्या
पूर्वी चंपारण : 23 सौ
दरभंगा : पांच हजार
मधुबनी : पचीस सौ
अररिया : एक हजार
छपरा : चार हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें