Advertisement
…मेरे अंदाज को चुरानेवाले, बन गये राह दिखानेवाले
पटना सिटी : …मेरे अंदाज को मुझसे चुरानेवाले, बन गये आज वही राह दिखानेवाले से डॉ आरती कुमारी ने कवि सम्मेलन व मुशायरा का आगज किया. …मुश्किल में लग रहा अम्न ओ अमान क्या, वहशी के हाथ लग गया गीता-कुरान क्या से डॉ पंकज कर्ण ने काव्य पाठ किया़ मौका था स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद् […]
पटना सिटी : …मेरे अंदाज को मुझसे चुरानेवाले, बन गये आज वही राह दिखानेवाले से डॉ आरती कुमारी ने कवि सम्मेलन व मुशायरा का आगज किया. …मुश्किल में लग रहा अम्न ओ अमान क्या, वहशी के हाथ लग गया गीता-कुरान क्या से डॉ पंकज कर्ण ने काव्य पाठ किया़ मौका था स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद् रामावतार प्रसाद खत्री के 41 वें स्मृति पर्व पर आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा का. कवि सत्यनारायण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
सम्मेलन में अशरफ याकूबी, डॉ एजाज अली अरशद, जफर सिद्दीकी, नौशाद औरंगाबादी,डॉ शांति जैन, डॉ प्रणव पराग, विजय प्रकाश, अरुण शार्दूल, डॉ रणजीत पटेल, एमआर चिश्ती, शुगुफ्ता सुहसरामी व आबिद नकवी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया.मौके पर तारिक मदीन की पुस्तक गजाले दर्द का विमोचन किया गया.
साहित्य साधना से सम्मानित
नवशक्ति निकेतन की साहित्य प्रकोष्ठ शाद अजीमाबादी स्टडी सर्किल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में हर वर्ग का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद व हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एजाज अली अरशद ने की. संचालन कमल नयन श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आनंद मोहन झा ने किया.
इस मौके पर कवि डॉ रणजीत पटेल व शायर नसीम मुजफ्फरपुरी को साहित्य साधना सम्मान, अनवारुल हसन वस्तवी व केपी सिन्हा को साहित्य व समाजसेवा सम्मान दिया. मौके पर एहसान अली अशरफ, योगेंद्र प्रसाद आजाद, कवि खत्री, मनोज उपाध्याय, यश खत्री, रजी अहमद, सरदार चरण सिंह, जितेंद्र बहादुर माथुर, पार्षद मुमताज जहां, मो जावेद, हेमंत राय सक्सेना, शारिफ अहमद रंगरेज, अनूप कुमार सिन्हा, डॉ अकबर अली, हुस्न अली, रेणु बाला सहाय, हरेंद्र कुमार आजाद, आलोक चोपड़ा, राजेश राज, संजय अलबेला, संतोष कुमार मतीन एमादी, शशि रंजन, पुष्पा खत्री आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement