पटना: बिजली चोरी के आरोप में हीरो मोटोकॉर्प के शो रूम पर मंगलवार को 7.22 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. शो रूम के मालिक परवीन कुमार सिंह के खिलाफ इस संबंध में गांधी मैदान थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है.
डाकबंगला प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एसके दास व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से शो रूम में छापेमारी की, जिसमें पता चला कि मीटर टेंपरिंग कर चोरी की जा रही है.
दूसरी ओर चांदनी मार्केट में दो दुकानों में टोका फंसा कर बिजली चोरी की जा रही थी. दोनों दुकानदारों परमानंद व संजय कुमार सिंह पर 2.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. अधिकारियों में बताया कि कुल 12 जगहों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 20 लाख रुपये की वसूली हुई.