Advertisement
नहीं बना बोरिंग पंप खाजेकलां भी खराब
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस दिन दिन बीत जाने के बाद भी जल पर्षद नहीं बनवा पाया. इसी बीच दो दिनों से खाजेकलां की नवनिर्मित जलापूर्ति पंप भी खराब हो गया. नतीजतन इस पंप से जुड़े एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस […]
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस दिन दिन बीत जाने के बाद भी जल पर्षद नहीं बनवा पाया. इसी बीच दो दिनों से खाजेकलां की नवनिर्मित जलापूर्ति पंप भी खराब हो गया. नतीजतन इस पंप से जुड़े एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस पंप से जुड़े सिंधी दलान, खाजेकलां, मक्खन गली, कंमगर गली, पानी टंकी व सदर गली समेत अन्य मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस पंप से जुड़े लगभग दस हजार की आबादी को पानी नहीं मिल रहा है.
इधर, चौकशिकारपुर बोरिंग पंप की खराबी के कारण चौकशिकारपुर, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन व रसूलपुर समेत अन्य मुहल्लों में पंद्रह हजार की आबादी पहले से ही पानी का संकट झेल रही है. खाजेकलां बोरिंग की गड़बड़ी के बारे में पार्षद तरुणा राय व प्रतिनिधि राजेश राय ने बताया कि जल पर्षद को सूचना दी गयी है. बोरिंग पंप मरम्मत करा संकट दूर किया जायेगा.
हालांकि, जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी एक ही राग अलाप रहे है कि पानी संकट कहीं नहीं है़ बुधवार को जब फोन पर बात करनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement