Advertisement
रंजन के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
पटना सिटी. खाजेकलां थाना पुलिस ने बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि गिरफ्तार चार लोगों में रंजन कुमार भी शामिल है, जिसकी रिहाई के लिए सड़क जाम की गयी . थानाध्यक्ष के अनुसार हाजीपुर से खरीदारी के लिए आनेवाले व्यापारी के साथ लूटपाट की […]
पटना सिटी. खाजेकलां थाना पुलिस ने बरकत खां अखाड़ा मुहल्ले से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि गिरफ्तार चार लोगों में रंजन कुमार भी शामिल है, जिसकी रिहाई के लिए सड़क जाम की गयी . थानाध्यक्ष के अनुसार हाजीपुर से खरीदारी के लिए आनेवाले व्यापारी के साथ लूटपाट की मंशा से चारों बदमाश एकत्रित थे, जिसमें दीदारगंज कच्ची दरगाह के सत्य प्रकाश, संतोष कुमार , बिहारी यादव व बरकत खां अखाड़ा का रंजन शामिल भी है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और चारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व सात गोलियां, पांच मोबाइल, एक बाइक व एक शराब की बोतल बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों बदमाश पहले भी लूटपाट व आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. पकड़े गये बदमाशों में सत्यप्रकाश बृजनाथी हत्याकांड से जुड़ा है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि रंजन की रिहाई को लेकर शनिवार को लोहा के पुल के पास सड़क जाम की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement