Advertisement
गायब युवक पहुंचा घर दिखाये पिटाई के जख्म
बोलेरो में अगवा कर ले गये थे नालंदा फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के खैरा टाली निवासी युवक अभिषेक शनिवार को अपने घर जख्मी हालत में पहुंचा, तो परिजन उसकी हालत देख भड़क गये . जख्मी हालत में अभिषेक को जब परिजन परसा बाजार थाना लेकर गये, तो थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज करने से यह कहते […]
बोलेरो में अगवा कर ले गये थे नालंदा
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के खैरा टाली निवासी युवक अभिषेक शनिवार को अपने घर जख्मी हालत में पहुंचा, तो परिजन उसकी हालत देख भड़क गये . जख्मी हालत में अभिषेक को जब परिजन परसा बाजार थाना लेकर गये, तो थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मारपीट उनके थाना क्षेत्र में नहीं की गयी . परिजन सुबह से लेकर देर रात तक परसा बाजार थाने पर ही जमे रहे .
थाने में दुल्हन ने बताया की चार वर्षों से चल रहा था दोनों के बीच टेलीफोनिक प्रेम .जब लड़की पसंद नही आयी, तो लड़का काटने लगा कन्नी . परसा बाजार थानेदार विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अभिषेक को बोलेरो सवार लोगों ने रामकृष्ण नगर के राम लखन पथ से अगवा कर नालंदा ले गये थे .
सदर डीएसपी पीके मंडल ने कहा कि रामकृष्ण नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी . खैरा टाली निवासी अभिषेक के पिता चंरदेव प्रसाद ने बताया की उनके बेटे को पिस्तौल के बल पर बोलेरो सवार लोग अगवा कर नालंदा के बेना थाना के चंदौरा गांव ले गये थे. पिस्टल के नोक पर उनके बेटे अभिषेक की जबरन शादी राम अवतार पासवान ने अपनी नाबालिग बेटी से रचा दी .
पिस्टल के बल पर ही उके बेटे को बिहार शरीफ कोर्ट ले जाकर शादी का निबंधन भी कारा दिया गया .इसका खुलासा अभिषेक ने शनिवार को अपने घर खैरा टाली आकर किया .शुक्रवार को लड़की वाले उनके घर लेकर नाबालिग दुल्हन को लेकर आये और जबरन रखने का दवाब देने लगे .मामला परसा बाजार थाने में पहुंचा . अभिषेक ने अपने चोटों को दिखाते हुए कहा कि बंद कमरे में उसकी जम कर पिटाई की गयी . थाना में परिजनों के साथ पहुंची नयी नवेली दुल्हन ने बताया कि चार वर्षों से अभिषेक मेरे साथ मोबाइल से बातचीत करता आ रहा था .
अभिषेक ने भी थानेदार के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि वह मोबाइल से लड़की से बातचीत करता था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement