बैंक पीओ हत्याकांड : पति ने पुलिस से बोला झूठ
Advertisement
गला दबाने से नहीं हुई थी मौत, पोस्टमार्टम में खुलासा
बैंक पीओ हत्याकांड : पति ने पुलिस से बोला झूठ पटना : बैंक पीओ चारूलता की मौत गला दबाने से नहीं हुई थी. पकड़े गये उसके पति मृत्युंजय ने पुलिस से झूठ बोला था. उसके यह गलत बयान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पोल खोल दी है. उसकी मौत शरीर पर कई जगहों पर तेज हथियार […]
पटना : बैंक पीओ चारूलता की मौत गला दबाने से नहीं हुई थी. पकड़े गये उसके पति मृत्युंजय ने पुलिस से झूठ बोला था. उसके यह गलत बयान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पोल खोल दी है. उसकी मौत शरीर पर कई जगहों पर तेज हथियार से वार करने व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी. पुलिस को शुक्रवार को चारूलता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी. पकड़े जाने के बाद मृत्युंजय ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि उसने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबा दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसने धारदार हथियार से गला काट दिया था, ताकि इसकी पुष्टि हो जाये.
पति को जेल, सास-ससुर व देवर का मिला गिरफ्तारी वारंट
बैंक पीओ चारूलता का हत्यारा पति को पत्रकार नगर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस अब जल्द ही इस मामले में चार्जशीट कर देगी. दूसरी ओर पटना पुलिस को बैंक पीओ के ससुर अनिल कुमार, सास चंचला देवी व देवर डाॅ सूर्य प्रकाश की गिरफ्तारी का वारंट मिल गया है. अब इन सभी को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एक टीम दिल्ली जायेगी. बताया जाता है कि पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने वारंट दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement