आक्रोश . पटना सोन कैनाल में पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान
पटना सोन कैनाल में भरपूर मात्रा में पानी देने की मांग को लेकर किसानों ने स्थानीय शहीद चौक के पास छह घंटे तक एनएच- 98 और बिहटा-पालीगंज पथ को जाम रखा. सड़क जाम में अरवल के विधायक व स्कूली बच्चे घंटों फंसे रहे.
बिक्रम : पटना सोन कैनाल में पानी की मांग को लेकर बुधवार को बिक्रम सोन कैनाल क्षेत्र के किसान आंदोलित हो उठे. कैनाल में भरपूर मात्रा में पानी देने की मांग को लेकर स्थानीय शहीद चौक के पास छह घंटे तक एनएच- 98 और बिहटा-पालीगंज पथ को जाम रखा. बाद में नहर विभाग के पदाधिकारियों और बीडीओ के आश्वासन के बाद किसानों ने सड़क जाम खत्म किया. सड़क जाम में अरवल के विधायक व स्कूली बच्चे घंटों फंसे रहे.
इसके पूर्व किसानों ने सोन नहर के बिक्रम स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. किसानों का कहना था कि धान रोपनी का सीजन लगभग समाप्ति पर है, परंतु आज तक नहर में कभी भी भरपूर मात्रा में पानी नहीं पहुंचा है. पटना कैनाल से जुड़े मनेर, रेवा व आदमपुर समेत सभी चैनलों में अभी 20 प्रतिशत भी रोपनी नहीं हो पायी है, जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है.
धरना के बाद किसानों का जूलूस करीब 11 बजे दिन में सोन कैनाल के आॅफिस से उठ कर स्थानीय शहीद चौक पर पहुंचा और किसान सड़क पर धरना देकर बैठ गये, जिसके चलते एनएच- 98 और बिहटा-पालीगंज पथ पूरी तरह से जाम हो गया.दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.
शाम पांच बजे बीडीओ राहुल कुमार, नहर विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार व एसडीओ रामजी राम द्वारा नहर में भरपूर मात्रा में पानी देने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. आंदोलन में भारतीय कृषक मजदूर मुक्ति मोरचा के संयोजक अरुण कुमार आजाद, गिरेंद्र नारायण शर्मा, सिद्धेश्वर सिंह, चून्नू कुमार, डॉ पवन कुमार , मुन्ना कुमार , रामजीवन प्रसाद, रामजीत शर्मा आदि शामिल थे.