पटना : एक बार फिर राजद नेता और अररिया से पार्टी के सांसद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजद सांसद ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सीमांचल के प्रति बिहार सरकार की नियत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार की नियत साफ होती तो अबतक महानंदा बेसिन पर काम होता. तस्लीमुद्दीन ने बाढ़ राहत कार्यों पर असंतोष जताते हुए कहा कि इससे किसी भी तरह से लोगों को फायदा नहीं होगा. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बाढ़ से हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा यह देखने के लिये नहीं आया है कि हालात क्या हैं.
इससे पहले भी तस्लीमुद्दीन ने महानंदा बेसिन का मामला उठाकर नीतीश सरकार के एक मंत्री पर घोटाले करने का आरोप लगाया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सरकार में बैठे मंत्री बेसिन योजना की राशि खा गये. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अधिकारियों को योजना की जानकारी तक नहीं है. गौरतलब हो कि कोसी में उफान के कारण सीमांचल के हजारों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. तस्लीमुद्दीन इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के साथ नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते रहे हैं.