Advertisement
विधानसभा में भी सदस्यों को बाहरी एजेंसी देगी डाटा
पटना : लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर अब बिहार विधानसभा में विधायकों को बाहरी एजेंसी आंकड़े व डाटा उपलब्ध करायेगी. इसका निर्णय सोमवार को बिहार विधानसभा की दीर्घा कमेटी की बैठक में लिया गया. स्पीकर विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायी कार्यों के प्रति विधायकों की रुचि कम होने पर […]
पटना : लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर अब बिहार विधानसभा में विधायकों को बाहरी एजेंसी आंकड़े व डाटा उपलब्ध करायेगी. इसका निर्णय सोमवार को बिहार विधानसभा की दीर्घा कमेटी की बैठक में लिया गया. स्पीकर विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायी कार्यों के प्रति विधायकों की रुचि कम होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा की मॉनसून सत्र की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने विधायी कार्यों के प्रति सदस्यों को अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की.
साथ ही विधानसभा के कार्यों के प्रति सदस्यों और मीडिया को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का सुझाव भी दिया. स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा अौर राज्यसभा में सदस्यों को अपडेट के लिए किसी मामले पर जिस प्रकार बाहरी एजेंसी से आंकड़े व डाटा उपलब्ध कराया जाता है, उसी प्रकार बिहार विधानसभा में भी विधायकों को यह आंकड़े निजी एजेंसी से उपलब्ध कराये जायेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति और लोक उपक्रम समिति की बैठक में किसी भी सदस्य को शामिल होने की अनुमति दे दी है.
अब कोई विधायक अगर उस समिति के सदस्य नहीं भी हैं तो वे उसकी बैठक में भाग ले सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं. पहले तक इन कमेटियों के सदस्य भी उसकी बैठक में शामिल होते थे. बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह चार अगस्त तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement