पटना : बिहार के उत्तर पूर्वी इलाके में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी बिहार के कुछ स्थानों, दक्षिण पश्चिमी और दक्षिणी मध्य इलाकों में मध्यम बारिश के अलावा दक्षिण बिहार में एक-दो इलाकों में हल्की वर्षा आज रिकार्ड की गयी.
सिर्फ हल्की बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के पटना और गया में आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. भागलपुर में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने और पूर्णिया जिले में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने तथा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
शहरों का तापमान
पटना में आज अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस, गया और भागलपुर में अधिकतम तापमान क्रमश: 35.4 और 34.0 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार के अधिकांश नगरों में आज सुबह आर्द्रता का स्तर 76 से 92 प्रतिशत के बीच रहा जबकि शाम में यह 70 से 85 प्रतिशत रहा.