Advertisement
चचेरे भाई ने ही करायी थी सुदीप की हत्या
बख्तियारपुर : गुरुवार को फोरलेन पर हुई बोलेरो सवार छपरा जिले के तरैया गांव निवासी सुदीप सिंह कुशवाहा की हत्या का खुलासा शुक्रवार को हो गया़ ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक के साथ चल रहा उसका चचेरा भाई सूरज भी शामिल था़ शुक्रवार को थाने में आयोजित प्रेस […]
बख्तियारपुर : गुरुवार को फोरलेन पर हुई बोलेरो सवार छपरा जिले के तरैया गांव निवासी सुदीप सिंह कुशवाहा की हत्या का खुलासा शुक्रवार को हो गया़ ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक के साथ चल रहा उसका चचेरा भाई सूरज भी शामिल था़ शुक्रवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी ने बताया की पहले तो सूरज नयी–नयी कहानी गढ़ पुलिस को भरमाने का प्रयास करता रहा, पर कड़ाई बरतने पर उसने सब कुछ उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि सुदीप कुशवाहा के साथ गुरुवार को वह पटना के लिए निकला. इस बीच रास्ते में तरैया थाने के डुमरी गांव का सुनील महतो उर्फ मास्टर भी गाडी पर सवार हो गया.
दोनों ने हत्या की नीयत से सुदीप को फोरलेन पर घूमने के लिए किसी तरह राजी किया. सूरज ने पुलिस को बताया की फोरलेन पर सुनील ने पिस्तौल निकाल कर एकाएक सुदीप की कनपटी में गोली मार दी तथा गाड़ी से उतर कर फरार हो गया. उसने बताया कि खून से लथपथ सुदीप को लेकर गाड़ी चलाते हुए किसी तरह वह बख्तियारपुर पीएचसी पहुंचा.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूरज अब भी बहुत कुछ छिपा रहा है तथा इस कांड में अपनी सहभागिता से इनकार कर रहा है,पर सवाल यह है कि जब वह इस घटना में शामिल नहीं था, तो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की कहानी रच कर असली हत्यारे को बचाने का प्रयास क्यों किया.
हालांकि, हत्या का कारण अब भी अस्पष्ट है, पर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है और इसमें पैसे के लोभ में आकर उसका चचेरा भाई भी शामिल हो गया. प्रेसवार्ता में मौजूद एएसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद थे.
इस बीच पुलिस ने बोलेरो से लोडेड सिक्सर , लोडेड कट्टा, हॉकी स्टिक आदि बरामद किया है. थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की मृतक के भाई अंजित कुमार ने सूरज व सुनील के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement