14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, नहीं चलेंगी बसें

पटना : मीठापुर बस स्टैंड में बारिश के कारण बनी नारकीय स्थिति के विरोध में ट्रांसपोर्ट वर्कर्स 29 जुलाई को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक का होगी. इस दौरान सभी रूटों पर चलने वाली गाड़ियां बंद रहेंगी. यह फैसला ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन […]

पटना : मीठापुर बस स्टैंड में बारिश के कारण बनी नारकीय स्थिति के विरोध में ट्रांसपोर्ट वर्कर्स 29 जुलाई को एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक का होगी.
इस दौरान सभी रूटों पर चलने वाली गाड़ियां बंद रहेंगी. यह फैसला ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. इससे पहले फेडरेशन से जुड़े कर्मी 26 से 28 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. अगर फिर भी स्थिति नहीं सुधरी तो दो सितंबर को 24 घंटे का हड़ताल करेंगे. फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि नगर निगम और राज्य सरकार रोज बस स्टैंड से लाखों का टैक्स कमा रही है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं. पूरा परिसर कीचड़ और कचरे से भरा पड़ा है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार सिर्फ मुनाफा कमा रही है. हजारों यात्री रोज इस नारकीय स्थिति को झेल रहे हैं. वहीं, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स इसमें काम करने को मजबूर हैं.
बस स्टैंड की स्थिति नहीं सुधरने पर फेडरेशन एक अगस्त से कर का विरोध करेगा. राज कुमार झा ने कहा कि स्टैंड से गाड़ी खुलने पर हर बार 70 से 100 रुपये कर वसूला जाता है. निगम को हर दिन लाखों की आमदनी होती है लेकिन उसका एक छोटा भाग भी साफ-सफाई पर खर्च नहीं किया जाता. बैठक में सुरेंद्र मोहन, देवेंद्र तिवारी, रंजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता सुमन कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें