पटना : राजधानी पटना में रूक-रूक कर लगातार हो रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. पटना के पॉश इलाकों से लेकर आम इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. घुटनों तक पानी में लोग गाड़ी सहित गिर कर घायल हो रहे हैं. कही रिक्शावाले गिर रहे हैं. तो कहीं साइकिल सवार . शहर के एक्जिविशन रोड, ठाकुर बाड़ी रोड, लोहानीपुर और करबिगहिया के इलाके में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मीठापुर बस स्टैंड की स्थिति और ज्यादा खराब है. वहां पूरा बस स्टैंड कीचड़ से भर गया है.
शहर में नगर निगम के उस दावे की पोल खुल गयी है जिसमें कहा गया था कि इस बार शहर में जलजमाव नहीं होगा. गांधी मैदान इलाके में सड़कों पर पानी जम गया है. रेलवे स्टेशन के आस-पास नारकीय स्थिति हो गयी है. पुल बनाने वाली कंपनी द्वारा बिनाकोईदूसरी व्यवस्था किये ही सड़कों को खोद दिया गया है. स्टेशन पर जाने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. शहर के दुकानदारों और आम लोगों में निगम कर्मचारियों के लेकर काफी आक्रोश है.